राज्यावास: रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा मंे एमडी ने जीता खिताब


आमेट25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आमेट उपखंड के आगरिया में निकाला पथ संचलन

आमेट| उपखंड के आगरिया गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा पथ संचलन निकाला गया। यह पथ संचलन काली मगरी से शुरू होकर मंडी महादेव, कुमावतों का वास बड़ा मंदिर, नीम चौक, ईलाजी चौक, निचला वास, छतरिया चौराहा, आगरिया वाडा, तलाई रोड, सत्यनारायण मंदिर पर समापन हुआ। संचलन का ग्राम वासियों व सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। स्वयंसेवक बड़े अनुशासित तरीके से घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाते पथ संचलन निकाला।

सरदारगढ़ खंड संपर्क प्रमुख बजरंग दास ने बताया िक संचलन के


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *