रात में भूख लगने पर ना करें ऑनलाइन डिलीवरी, इन जगहों पर मिलता है फ्री का खाना


दिल्ली का नाम आते ही आपके दिमाग में क्या आता है? शायद दोस्तों के साथ हैंगऑउट के लिए रेस्तरां, फैमिली के साथ घूमने के लिए ऐतिहासिक जगहें या फिर शॉपिंग करने के लिए सरोजिनी, लाजपत नगर जैसे बढ़िया स्थान या फिर खाने-पीने के लिए स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड। ये कुछ ऐसी प्लेस हैं, जिनकी वजह से दिल्ली दुनियाभर में मशहूर है। और अगर बात करें खाने-पीने की तो यहां के टेस्टी खानों को तो विश्व की फूड लिस्ट में भी शामिल कर लिया गया है। लेकिन कुछ सस्ते पड़ते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता।
आज इसी को देखते हुए हम आपको दिल्ली एनसीआर की वो जगह बताने वाले हैं, जहां आप फ्री में खाना खा सकते हैं। जी हां, आपको रात में भूख लगने पर खाना ऑनलाइन आर्डर करने की जरूरत नहीं है, ये 4 जगह भी आपको फ्री में खाना खिला सकती हैं।

गुरुद्वारा बंगला साहिब

गुरुद्वारा बंगला साहिब

दिल्ली में फ्री में खाने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, गुरुद्वारा बंगला साहिब लोगों को पेट भरकर खाना खिलाता है। यहां का लंगर खाने के लिए ना केवल गरीब बल्कि अमीर भी खाने का स्वाद जरूर चखता है। गुरुद्वारा बंगला साहिब में हर दिन हजारों की संख्या में लोग फ्री में खाना खाने के लिए आते हैं। यहां रोटी की सब्जी के अलावा चावल और मिठाइयां भी मिलती हैं। बता दें, यहां केवल खाना ही नहीं मिलता, बल्कि यहां रात भर फ्री में भी रुक सकते हैं। (All Representative photo credit: pexels.com)

गुरुद्वारा शीश गंज साहिब

गुरुद्वारा शीश गंज साहिब

पुरानी दिल्ली का नाम आते ही मन में सबसे पहला ख्याल खाने-पीने का आता है। पुरानी दिल्ली की करीबन हर गली में एक बेहतरीन और लजीज पकवान देख सकते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली में मौजूद लाल किला या जामा मस्जिद घूमने के बाद कुछ फ्री में खाना चाहते हैं, तो फिर आपको गुरुद्वारा शीश गंज साहिब जाना चाहिए। गुरुद्वारा में सुबह और शाम दोनों टाइम पर आपको हजारों की संख्या में लोग दिख जाएंगे। यहां रोटी, सब्जी के साथ-साथ चावल और मिठाइयां भी मिलती हैं।

छतरपुर मंदिर

छतरपुर मंदिर

जब कोई पूछता है, दिल्ली में स्थित कौन सी जगह पवित्र और प्रसिद्ध है, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम छतरपुर मंदिर का भी आता है। छतरपुर मंदिर में विश्व भर में प्रसिद्ध है, ये स्थल इतना बड़ा है कि लोग इसे देखने के लिए पूरा दिन लेकर आते हैं। बता दें, छतरपुर मंदिर को नवरात्रि के दौरान बेहद खूबसूरती के साथ सजाया जाता है। और अगर बात करें यहां फ्री के खाने की, तो यहां भी लोगों को खाना फ्री में दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि छतरपुर मंदिर में बड़ी संख्या में भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें लोग फ्री में खाना खा सकते हैं।

गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब

गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब

नई दिल्ली के पास मौजूद गुरुद्वारा काबगंज साहिब बेहद ही प्राचीन और पवित्र जगह है। यहां भी हर रोज हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। यही नहीं, यहां भी कई लोगों के लिए भंडारा तैयार किया जाता है। बता दें, जब भी लंगर लगता है, तो हजारों की संख्या में हर धर्म के लोग यहां पहुंचते हैं। भोजन इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं। यही नहीं, यहां स्टे भी कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *