रामपुर में तेरहवीं से लौटते वक्त कैंटर की टक्कर से 2 छात्रों की मौत, उत्तराखंड बॉर्डर के पास हुआ दर्दनाक हादसा


रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कैंटर चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो सवार उत्तराखंड बाजपुर के अर्जुन (15) और निशांत (16) की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। उनको राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रामपुर-बाजपुर राजमार्ग और मुरादाबाद मार्ग पर करीब एक घंटा जाम की स्थिति बनी रही।

पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर की कोतवाली बाजपुर के गांव बहादुर गंज निवासी चंद्रपाल की रिश्तेदारी यूपी के रामपुर जिले के टांडा इलाके में हैं। सभी लोग रिश्तेदार की तेरहवीं में हिस्सा लेने आए थे। शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे सभी ऑटो में सवार होकर बाजपुर लौट रहे थे। उत्तराखंड बॉर्डर से थोड़ा ही पहले तेज रफ्तार कैंटर ने ऑटो को टक्कर मार दी।

हादसे में अर्जुन और निशांत की मौत हो गई। आदित्य, आशीष पुत्र विजय पाल और रवि पुत्र चंद्रपाल और एक महिला घायल हो गए। अर्जुन कक्षा 11 और निशांत कक्षा 10 में पढ़ते थे। रामपुर की मसवासी पुलिस चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। ड्राइवर को पकड़ लिया।

पिकअप ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, महिला की मौत
वहीं बदायूं जिले के उझानी में बाईपास पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अलापुर थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर निवासी किताब श्री पत्नी नरेंद्र यादव शुक्रवार को अपने एक साल के बेटे और देवर स्वामी सेन के साथ मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव रसूला रिश्तेदारी में एक समारोह में शामिल होने गई थीं। शनिवार सुबह करीब दस बजे तीनों ई रिक्शा से घर लौट रहे थे।

उझानी कस्बे में बाईपास पर तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे किताब श्री (45) की मौत हो गई। उसका बेटा और देवर घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *