नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ लेकर आ रहे हैं. इसमें आर माधवन विलेन के किरदार में नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च के बाद ‘शैतान’ फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच आज हम आपको रामसे ब्रदर्श (श्याम रामसे और तुलसी रामसे) की मोस्ट पॉपुलर 5 ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम सुनकर आज भी लोग डर जाते है. उन मूवीज़ के नाम ही बहुत डरावने हैं. इस लिस्ट में ‘वीराना’ से लेकर ‘तहखाना’ तक जैसी फिल्में शामिल हैं.
वीराना
ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. इसमें हेमंत बिरजे, गुलशन ग्रोवर, जैसमीन, कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारों ने काम किया था. फिल्म का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने किया था. हॉरर फिल्मों में ‘वीराना’ आज भी शुमार है. इस फिल्म को देखकर लोग डर गए थे.
(फोटो साभार: IMDb)
पुराना मंदिर
साल 1984 में रिलीज हुई ये फिल्म काफी चर्चा में रही. इसका निर्देशन भी श्याम रामसे और तुलसी रामसे की जोड़ी ने किया था. इसमें मोहनिश बहल, सतीश शाह, आरती गुप्ता, पुनीत इस्सर जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. ‘पुराना मंदिर’ में अनिरुद्ध अग्रवाल ने भूत सामरी का किरदार निभाकर लोगों को खूब डराया था.
तहखाना
श्याम रामसे और तुलसी रामसे द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म ‘तहखाना’ साल 1986 में रिलीज हुई थी. इसमें हेमंत बिरजे, कामराज रिजवी, आरती गुप्ता और पुनीत इस्सर ने काम किया था. इसकी कहानी जन्म के समय बिछड़ी हुई दो बहनों और एक छिपे हुए खजाने पर आधारित है, जिसकी रक्षा कालकोठरी में एक खूंखार शैतान करता है.
दरवाजा
ये हॉरर फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई थी. इसके डायरेक्टर रामसे ब्रदर्स थे. इसमें अनिल धवन, श्यामली, शक्ति कपूर, इम्तियाज खान, अंजू महेंद्रू ने अहम रोल निभाए थे. ‘दरवाजा’ उस दौर की ये चर्चित हॉरर फिल्मों में से एक है. इस मूवी को देखकर लोगों की रूह कांप गई थी.
(फोटो साभार: IMDb)
पुरानी हवेली
रामसे ब्रदर्स की ‘पुरानी हवेली’ ने साल 1989 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म के कई सीन्स होश उड़ा देने वाले हैं. इसमें दीपक पराशर, अनिल धवन, शहजाद खान और विजय अरोड़ा जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी. आज भी हॉरर फिल्मों की लिस्ट में ‘पुरानी हवेली’ का नाम टॉप पर आता है.
.
Tags: Bollywood films, Entertainment news., Horror films
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 16:34 IST