नई दिल्ली. साउथ इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके नाम से ही फिल्में बिकती हैं. साथ ही कुछ बड़े फिल्मी परिवार हैं, जो पीढ़ियों से फिल्मी दुनिया में शामिल हैं. सुपरस्टार राम चरण उन्हीं में से एक हैं. 38 साल के राम चरण साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार है. ‘आरआरआर’ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स के बीच उनकी तगड़ी डिमांड हैं. खबरें हैं कि जल्द राम चरण बॉलीवुड में एक नामी डायरेक्टर की फिल्म में नजर आने वाले हैं.
‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद राम चरण अब बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं. खबरें हैं कि वह एक हिट डायरेक्टर की फिल्म से दर्शकों को लुभाने वाले हैं. कौन हैं वो डायरेक्टर और कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं…
Siasat.com की एक रिपोर्ट की मानें तो राम चरण एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे जल्द ही एक और बॉलीवुड फिल्म में काम कर सकते हैं, जिसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी संजय लीला भंसाली संभालने वाले हैं. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि राम चरण निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और स्क्रिप्ट भी सुन चुके हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय लीला भंसाली की पैन-इंडिया फिल्म अमीश की किताब ‘द लीजेंड ऑफ सुहेलदेव’ पर आधारित होगी. बताया जा रहा है कि राम चरण फिल्म में सुहेलदेव बरहज नाम के एक राजपूत योद्धा की भूमिका निभाएंगे.
आपको बता दें कि राम चरण इन दिनों अगली फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. इस फिल्म के साथ एस शंकर तेलुगु फिल्म निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.
.
Tags: Ram Charan, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 14:23 IST