Famous Fast Food Of Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही वहां के प्रति लोगों के मन में अलग से आस्था जुड़ गई है. कई लोग राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन करने की इच्छा भी जता रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा प्लान बना रहे हैं तो अयोध्या जाकर वहां के व्यंजनों का स्वाद लेना न भूलें.
नई दिल्ली: Famous Fast Food Of Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही वहां के प्रति लोगों के मन में अलग से आस्था जुड़ गई है. कई लोग राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन करने की इच्छा भी जता रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा प्लान बना रहे हैं तो अयोध्या जाकर वहां के व्यंजनों का स्वाद लेना न भूलें. खासतौर पर इन स्ट्रीट फूड को जरूर चखें.
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240123123019872.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
1
/5
जो लोग मीठा खाने का शौक रखते हैं उन्हें अयोध्या की रबड़ी जरूर चखनी चाहिए. यहां पर रबड़ी को केसर और कई तरह के ड्राईफ्रूट्स के साथ परोसा जाता है. इसका स्वाद दोगुना करने के लिए इसे जलेबी के साथ खाएं.
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240123123024784.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
2
/5
अयोध्या में मूंग दाल की कचौड़ी बेहद फेमस है. इसे सब्जी या चटनी के साथ परोसा जाता है. नाश्ते में इसे खाने से न सिर्फ आपको बढ़िया स्वाद मिलेगा बल्कि इससे आपका पेट भी भर जाएगा.
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240123123031259.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
3
/5
अयोध्या में शाम होते ही लोग चाट खाने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्से में इकट्ठा हो जाते हैं. यहां चाट के साथ मसालेदार छोले और खट्टी-मीठी चटनी परोसी जाती है. सर्दियों में तो इसे खाने के डबल मजे हैं.
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240123123038943.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
4
/5
अयोध्या जाएं तो दही-भल्ले खाना बिल्कुल भी न भूलें. दाल से बने बड़े और उसके साथ खट्टी-मीठी चटनी और दही का कॉम्बिनेशन आपके मुंह में जरूर पानी ला देगा. दही-भल्ले आपको अयोध्या के किसी भी कोने में मिल जाएंगे.
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240123123045459.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
5
/5
अयोध्या में दाल की भरी बेदमी पूरी और उसके साथ आलू की सब्जी सुबह का फेमस नाश्ता है. शहर के कई इलाकों में आपको इसे बेचने वाले कई ठेले और ढाबे मिल जाएंगे.