राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर भोपाल में सजेगा फूड और क्राफ्ट मेला, हस्तशिल्प से लेकर मनपसंद व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद


Bhopal : राजधानी भोपाल के सैर- सपाटा पर फूड एवं क्राफ्ट मेला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। आज (गुरुवार) राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर दोपहर 03.00 बजे से मेले की शुरुआत होगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित संकल्प सुरक्षित पर्यटन अभियान के अंतर्गत ‘शुभंकर’ एवं ‘लघु फिल्म निर्माण’ प्रतियोगिता को जीतने वाले उम्मीदवारों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इनके द्वारा निर्मित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी होगा।

जनसंपर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि प्रदेश के छह सांस्कृतिक क्षेत्रों में विभिन्न महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना एवं अन्य परियोजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित युवतियों द्वारा स्थानीय व्यंजनों के तथा आर्ट एवं  क्राफ्ट के स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले में बुन्देलखण्ड, बघेलखण्ड, महाकौशल, चम्बल, निमाड़ एवं मालवा क्षेत्र के पारम्परिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए जायेंगे, जिसका लोग खुल कर लुफ्त उठा सकते है। साथ ही हस्तशिल्प उत्पादों को आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल्स पर खरीद भी सकते है।

Advertisement


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *