देशभर के 27 सैनिक स्कूलों में से सिर्फ मनोरंजन पाठक का चयन
यह सम्मान इस लिए भी ख़ास है क्योंकि देशभर के 27 सैनिक स्कूलों में मनोरंजन पाठक इकलौते ऐसे शिक्षक हैं, जिनका सैनिक स्कूल कोटा से चयन किया गया है. इसे लेकर रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ सैनिक स्कूल सोसायटी भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है. स्कूल के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन आर सकलानी ने बताया कि यह पल गौरवान्वित करने वाला है. सीनियर मास्टर मनोरंजन पाठक ने एनडीए में बच्चों को जाने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने मनोरंजन पाठक को निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी. शिक्षक मनोरंजन पाठक को पूर्व में बेहतर कार्य के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य ने भी सम्मानित किया है.