राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल की खास उपलब्धियां, कुछ जगह फिसले


राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल की खास उपलब्धियां, कुछ जगह फिसले 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Nov 29, 2023

08:00 pm

राहुल द्रविड़ के संतोषजन काम के चलते उनका सेवा विस्तार किया गया है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

बोर्ड ने द्रविड़ को साल 2024 के टी-20 विश्व कप तक के लिए सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया है।

द्रविड़ ने नवंबर 2021 में बतौर मुख्य कोच अहम जिम्मेदारी संभाली थी। तब से लेकर भारतीय टीम ने कुछ अभूतपूर्व उपलब्धियां भी हासिल की।

द्रविड़ को कोचिंग का लंबा अनुभव 

भारत की सीनियर टीम के मुख्य कोच की भूमिका हासिल करने से पहले द्रविड़ ने 2018 में अंडर-19 टीम को ट्रॉफी दिलाई थी।

उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली।

उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में भी निदेशक की भूमिका निभाई। द्रविड़ के कार्यकाल में अब तक भारतीय टीम ने 10 टी-20 सीरीज, 9 वनडे और 5 टेस्ट सीरीज खेली।

द्रविड़ के कार्यकाल में आए अहम बदलाव 

द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम सभी प्रारूपों में दुनिया की नंबर-1 टीम बनने में सफल रही।

द्रविड़ को इस बात का श्रेय भी जाता है कि उन्होंने बेंच स्ट्रैंथ को मजबूत करने के लिए भी काफी काम किया।

वर्तमान में एक-एक स्थान के लिए कई योग्य खिलाड़ियों की पूरी फौज तैयार है। ये श्रेय भी द्रविड़ को ही जाता है।

इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी उनके मार्गदर्शन में अपनी शैली में बदलाव कर सफलता पाई।

प्रमुख आयोजनों में कोच के रूप में द्रविड़ 

अपने पूर्ववर्ती रवि शास्त्री की तरह द्रविड़ भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) सहित किसी भी ICC प्रतियोगिता को जीतने में असफल रहे।

उनके कार्यकाल में भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन वहां भी ट्रॉफी जीतने से चूक गई।

जहां तक ​​द्विपक्षीय श्रृंखला का सवाल है, उनके कार्यकाल में टीम केवल 3 वनडे सीरीज हारी है। उनके मार्गदर्शन में टीम कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट सीरीज नहीं हारी।

द्विपक्षीय सीरीज में रहे हावी, टूर्नामेंट में पिछड़े 

द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने न्यूजीलैंड (2021) को टेस्ट (1-0) और टी-20 सीरीज (3-0) में हराया।

इंग्लैंड (जुलाई, 2022) के खिलाफ टीम ने टी-20 (2-1) और वनडे सीरीज (2-1) जीती। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (अक्टूबर, 2022) को भारत ने टी-20 (2-1) और वनडे (2-1) में हराया।

इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया (फरवरी, 2023) को टेस्ट (2-1) भी हराने में सफलता हासिल की।

हालांकि, एशिया कप 2022 और टी-20 विश्व कप 2022 में टीम को नाकामी हाथ लगी थी।

कार्यकाल बढ़ाने के बाद क्या बोले द्रविड़? 

द्रविड़ ने सेवा विस्तार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझ पर भरोसा जताने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए मैं BCCI और पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। इस भूमिका के कारण घर से काफी दूर समय बिताना पड़ता है और मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूं। पर्दे के पीछे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका अमूल्य रही है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *