
Copyright: Getty Images
माइक्रोसॉफ्ट ने चैट-जीपीटी बनाने
वाली कंपनी ओपनएआई से बाहर किए गए सैम ऑल्टमैन को अपने समूह में शामिल करने का एलान किया है. सैम ऑल्टमैन ओपनएआई के सह-संस्थापक हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के
चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर सोमवार को एक पोस्ट में यह जानकारी दी है.
नडेला ने ऑल्टमैन
के बारे में इस पोस्ट में बताया, ”और हमें यह ख़बर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अपने सहकर्मियों के साथ
सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन (ओपनएआई के एक अन्य सह-संस्थापक) नई उन्नत एआई रिसर्च
टीम का नेतृत्व करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करेंगे.”
नडेला ने कहा, ”हम उनकी सफलता के लिए उन्हें ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराने के
लिए जल्द आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं.”
हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि उनका समूह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने लिखा, ”हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
नडेला के अनुसार, ”अपने प्रोडक्ट के रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट (डेवलपर्स और आईटी पेशेवरों के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सालाना सम्मेलन) में घोषित हर चीज़ को लेकर इनोवेशन करते रहने की अपनी क्षमता और अपने ग्राहकों और साझेदारों का समर्थन बरकरार रखने की अपनी कुशलता पर हमें भरोसा है.”
उन्होंने कहा, ”हम इम्मेट शियर (ओपनएआई के अंतरिम सीईओ) और ओपनएआई की नई लीडरशिप टीम को जानने और उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं.”
ऑल्टमैन ने दिया जवाब
सत्या नडेला के इस एलान का अब ऑल्टमैन ने जवाब दिया है.
ऑल्टमैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हो रहे प्रयास का ज़िक्र करते हुए बस इतना ही लिखा, ”यह मिशन जारी रहेगा.”
नडेला ने फिर क्या कहा?
उसके बाद, सत्या नडेला ने उनके इस पोस्ट का फिर जवाब भी दिया, ”मैं इनोवेशन की नई लीक बनाने वाले सैम के इस नए ग्रुप के सीईओ के रूप में ज्वाइन करने पर बहुत उत्साहित हूं.”
नडेला ने लिखा, ”पिछले कुछ सालों में GitHub, Mojang Studios और LinkedIn के साथ Microsoft में स्वतंत्र पहचान और संस्कृति विकसित करने के लिए संस्थापकों और नए इनोवेटर्स को कैसे जगह दी जाए, इस बारे में हमने बहुत कुछ सीखा है. और मैं आपसे भी सीखने के लिए उत्सुक हूं.”
Copyright: Getty Images
माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई का रिश्ता
माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई को 2019 में एक अरब डॉलर और 2023 में 10 अरब डॉलर की मदद की थी.
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई, सुरक्षित और इंसान को फायदा पहुंचाने वाली आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तैयार करने के उद्देश्य के साथ साल 2015 में अस्तित्व में आई थी.
एक नॉन प्रॉफ़िट ऑर्गेनाइज़ेशन के तौर पर शुरू हुई इस कंपनी के को-चेयर सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क थे.
कंपनी के अस्तित्व में आने के आठ साल बाद इसके बोर्ड से सैम ऑल्टमैन को बाहर करने की घटना अचानक तो हुई ही, ये चौंकाने वाली और नाटकीय घटना मानी जा रही है.