रिंकू सिंह ने अपने तरकश से निकाला नया ब्रह्मास्त्र, खुला रह गया कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंह


रायपुर: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले तीन मैच में विस्फोटक रूप में दिखने वाले भारतीय बल्लेबाज इस मैच में जूझते दिखे। रिंकू सिंह 9वें ओवर में ही क्रीज पर उतर गए और उन्होंने जिम्मेदारी से बल्लेबाज की।

स्विच हिट पर रिंकू का छक्का

रिंकू सिंह भले ही टी20 के फिनिशर हैं लेकिन वह क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं। अन्य टी20 फिनिशर की तरह वह हर तरफ शॉट खेलने की कोशिश नहीं करते। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में रिंकू सिंह का नया रूप देखने को मिला। उन्होंने ऑफ स्पिनर के खिलाफ स्विच हिट खेला। दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर उन्होंने गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। यह 88 मीटर लंबा छक्का था।

खुला रह गया सूर्या का मुंह

रिंकू सिंह का शॉट देखकर कप्तान सूर्यकुमार यादव को भरोसा ही नहीं हुआ। उनका मुंह खुला रह गया। वह अपनी सीट से खड़े होकर ताली बजाने लगे। रिंकू जब क्रीज पर उतरे थे तो टीम इंडिया दबाव में थी। कप्तान सूर्या के साथ ही यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके थे। लेकिन उन्होंने पारी संभालने के साथ ही मौका मिलने पर हाथ भी खोले। उनकी वजह से ही भारतीय टीम 150 का आंकड़ा पार कर पाई।

करियर की सबसे बड़ी पारी खेली

रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने दिखाया कि जिम्मेदारी से भी खेल सकते हैं। 29 गेंद पर रिंकू ने 46 रनों की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने 5वें विकेट के लिए जितेश शर्मा के साथ 32 गेंद पर 56 रनों की साझेदारी बनाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का लक्ष्य दिया है।
‘राजा’ रिंकू सिंह के आते ही TV ऑन… तूफानी अंदाज पर फिदा आंद्रे रसेल की तारीफ से छाती चौड़ी हो जाएगीT20 World Cup: इन दो लाइंस से BCCI ने कर दिया साफ, रोहित या हार्दिक कौन होगा भारत का कप्तान IND vs AUS: T20 क्रिकेट में वह बादशाह… श्रेयस की वापसी पर बोले रवि बिश्वोई, क्या रायपुर में दिखेगा द अय्यर शो?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *