हाइलाइट्स
पीसीबी ने आईसीसी से भारत की शिकायत की है
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने इस पर सवाल उठाए हैं
नई दिल्ली. भारत से अहमदाबाद में मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान में हाय तौबा मची हुई है. अब तक पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस इस हार को भूल नहीं पाए हैं और पाकिस्तान टीम भी हार के लिए तरह-तरह के बहाने बना रही है. टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने तो भारत-पाकिस्तान के मैच को आईसीसी के बजाए बीसीसीआई का इवेंट तक करार दे दिया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से बीसीसीआई की शिकायत की है. पीसीबी ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के पत्रकारों और फैंस को वीजा नहीं दिया या इसमें जानबूझकर देरी की. साथ ही ये आरोप भी लगाया कि भारत के खिलाफ मैच में उसके खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव हुआ. भारतीय फैंस ने उनके खिलाफ खूब हूटिंग की. हालांकि, इन आरोपों के बीच पाकिस्तान के ही एक पूर्व हिंदू क्रिकेटर ने पीसीबी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है और आईना दिखाया है.
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पीसीबी के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “पाकिस्तान की खेल पत्रकार जैनब अब्बास को किसने भारत और हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने को कहा था? मिकी आर्थर से आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई इवेंट कहने के लिए किसने कहा था? रिजवान को किसने मैदान में नमाज पढ़ने को कहा था? दूसरों में दोष मत ढूंढो! ये कोई पहला मौका नहीं हैं, जब पाकिस्तान के इस पूर्व हिंदू क्रिकेटर ने अपनी टीम और पीसीबी पर सवाल उठाए हैं.”
पीसीबी ने आईसीसी से की भारत की शिकायत
बता दें कि पीसीबी ने एक दिन पहले आईसीसी को भेजी अपनी शिकायत में लिखा था, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तानी फैंस के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी से औपचारिक विरोध दर्ज कराया है.” इसके अलावा पीसीबी ने 14 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैंस के बर्ताव को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान के खिलाफ भारतीय फैंस ने लगातार जय श्रीराम के नारे लगाए थे.
SA vs NED: ‘घर के भेदी ने ढहाई लंका…’ द.अफ्रीका पर भारी ‘अपना’ खिलाड़ी, 1 साल पहले भी दिया था जख्म
World Cup 2023: रोहित शर्मा ने किया दरकिनार, फिर भी दिग्गज बना सहारा, नए अवतार में दिखेंगे ‘हिटमैन’
रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की थी
इससे पहले, रिजवान ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज पढ़ी थी और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शतक ठोकने के बाद एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कहा था कि ये जीत और मेरा शतक गाजा में हमारे भाई और बहनों को समर्पित है.
.
Tags: Danish Kaneria, ICC, India Vs Pakistan, Mohammad Rizwan, Pakistan Cricket Board, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 09:35 IST