नगर निगम के हाउस में पार्षदों ने विरोध पर लिया फैसला, अब स्टॉल लगाने पर नगर निगम जब्त करेगा सामान
सिटी रिपोर्टर—शिमला
शिमला के रिज पर स्टॉल लगाने पर सभी पार्षदों ने विरोध किया है। सोमवार को नगर निगम के हाउस में मनोनित पार्षद अश्वनी ने सवाल किया था कि रिज और चर्च के पास जो स्टॉल लगाए जा रहे हैं, उसकी एनओसी कौन दे रहा है, जबकि हाउस ने ही तय किया था कि रिज में कोई भी स्टॉल नहीं लगाया जाएगा। ऐसे में स्टॉल क्यों लगाए जा रहे हैं। इस पर सभी पार्षदों ने हंगामा बोल दिया और कहा कि नगर निगम हाउस में जो भी प्रस्ताव पास होते हैं, उन पर कार्य क्यों नहीं होते।
शहर के कारोबारियों को इन स्टॉल लगाने से भारी नुकसान झेलना पड़ता है। यहां तक कि कारोबारी नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान से भी कई बार मिल हैं और मांग की है कि यहां पर कपड़ों, हॉजरी और खाने पीने की दुकानें यानी स्टॉल न लगाए जाएं। बावजूद इसके नगर निगम इसके लिए अनुमति क्यों देता है। इस पर मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा है कि हमने यह फैसला लिया है कि रिज यानी पद्मदेव कॉपलेक्स सहित रिज के आसपास कहीं भी स्टॉल लगाने हो तो वहां पर होजरी और खाने के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे। ऐसे में अब नगर निगम ने चेतावनी दे दी है कि किसी भी संस्था के नाम पर अब स्टॉल लगाने की अनुमति आसान नहीं होगी। पहले संस्था जो स्टॉल लगाएगी उसकी जांच की जाएगी उसके बाद ही अनुमति दी जानी है। वहीं यदि किसी ने यहां पर हॉजरी या फिर फूड का स्टॉल लगाया तो नगर निगम उनका सामान जब्त कर लेगा। इसके लिए हाउस में मेयर सुरेेंद्र चौहान ने अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा रिज और खेल परिसर में स्टाल लगाने का चार्ज भी नगर निगम लेगा। इन दिनों संस्थानों से दस प्रतिशत हिस्सा नगर निगम का दिया जाना है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App