रांची. रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने अपने मीडिया परिचालन का विलय कर 70,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की है। इस नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी। वहीं, वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे।
रिलायंस इस जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। कंपनी में रिलायंस व उसकी सहायक इकाइयों की कुल हिस्सेदारी 63.16 फीसदी होगी, जबकि डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस डील को रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने ऐतिहासिक बताया है।
रिलायंस-डिज्नी डील
उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक समझौता है, जिससे भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत होगी। हमने हमेशा डिज्नी को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया समूह के रूप में सम्मान दिया है और इस रणनीतिक जॉइंट वेंचर को बनाने से बहुत उत्साहित हैं, जो हमारे व्यापक संसाधनों, रचनात्मक कौशल और मार्केट इनसाइट्स को एकत्रित करने में मदद करेगा, जिससे हम देशभर के दर्शकों के लिए सस्ती कीमतों पर अद्वितीय सामग्री प्रदान कर पाएंगे। हम रिलायंस समूह के प्रमुख भागीदार के रूप में डिज्नी का स्वागत करते हैं।”