- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Rewa Bawarchi Food Stall: Fire Broke Out In Hawkers Corner In Front Of The Court, Spark Arose From Short Circuit
रीवा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा शहर में न्यायालय के सामने शुक्रवार की सुबह अचानक हॉकर्स कॉर्नर में आग भड़क गई। दुकान के अंदर से निकल रही चिंगारी को देख आसपास के लोगों ने मालिक को अवगत कराया। तुरंत डायल 100, दमकल वाहन और सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना चालू किया।
हालांकि तब तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। शॉप संचालक का कहना है कि दुकान के अंदर रखी सभी मशीनें जलकर नष्ट हो गई है। रॉ मटेरियल भी जल गया है। कहा कि बीती रात दुकान बंद करते समय अच्छे से साफ सफाई की। बिजली आदि के उपकरण बंद थे। अचानक से शॉर्ट सर्किट होनो समझ से परे है।
बावर्ची फूड स्टॉल के नाम से टीन शेड
मिली जानकारी के मुताबिक धोबिया टंकी निवासी नियाज मंसूरी की टीन शेड वाली दुकान है। पीड़ित सिविल लाइन थाना अंतर्गत चाय सुट्टा बार के नजदीक बावर्ची फूड स्टॉल संचालित करता है। वह स्टॉल से चाऊमीन, बर्गर, सैंडविच, पिज्जा, चिकन लॉलीपाप, चिली चिकन, चिकन फ्राइड राइस, कस्पी चिकन, चिकन 65, मंचूरियन रेसिपी आदि बनाकर परिवार का भरण पोषण करता था। रोजाना दुकान दोपहर के बाद खुलती, फिर देर रात तक चलती रहती थी।
कहीं शॉर्ट सर्किट तो आग वजह नहीं!
पुलिस की मानें तो शुक्रवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की जानकारी आई थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। ऐसे में दूसरे दुकान पर आग नहीं पहुंची है। गनीमत थी कि आग सुबह लगी है। अगर यही आग रात में लगी होती तो कई दुकानें गिरफ्त में आ जाती। दुकानदान का शुरुआती आंकलन है कि 80 हजार के आसपास की छति हुई है। पुलिस ने शिकायत लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
-
रीवा में सामूहिक सुसाइड: टमस नदी में तीन लोगों ने लगाई छलांग, मां की लाश मिली, 2 मासूम बच्चियां लापता, कारण अज्ञात
- कॉपी लिंक
शेयर
-
रीवा के चिल्ला बाजार में देर रात भड़की आग: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम धू धू कर जला, 80 लाख का नुकसान, नहीं आई फायर ब्रिगेड, व्यापारी जला
- कॉपी लिंक
शेयर
-
रील बनाने मजार पर चढ़ा युवक: रीवा की छोटी दरगाह में घुस गया नशेड़ी, वर्ग विशेष के लोगों ने जमकर पीटा, थाने का घेराव, FIR दर्ज
- कॉपी लिंक
शेयर
-
घोरहा महुहा जंगल में वारदात: मऊगंज जिले में गोवंश की हत्या कर खाने के लिए ले जा रहा था मांस, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
- कॉपी लिंक
शेयर