05
भारतीय रेलवे में खान-पान से संबंधित सुविधाओं का संचालन IRCTC करती है. आईआरसीटीसी ही रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की कीमतें तय करता है. इससे जुड़े बिजनेस, मेन्यु, खाने की रेट आदि पर फैसला करता है. अब आईआरसीटी ही जनाहार केंद्र, फूड प्लाजा, फूड कोर्ट, फास्ट फूड यूनिट, ई-कैटरिंग आदि पर काम करता है. ऐसे में आप आईआरसीटीसी से ही यह जानकारी लेनी होती है.