रेलवे स्टेशन पर कैसे खोलें फूड स्टॉल, कितना देना पड़ता है किराया, एक क्लिक में जानें सबकुछ


रेलवे स्टेशन पर कैसे खोलें फूड स्टॉल, कितना देना पड़ता है किराया, एक क्लिक में जानें सबकुछ

सांकेतिक फोटो.

इंडियन रेलवे को भारत का लाइफ लाइन कहा जाता है. इससे रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. खास बात यह है कि देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला विभाग रेलवे ही है. इस विभाग में करीब 14 लाख लोग नौकरी करते हैं. इसके अलावा भी रेलवे देश भर में लाखों लोगों को रोजगार देता है. स्टेशनों पर लगे फूड स्टॉल और बुक स्टॉल से हजारों परिवारों के घर का चूल्हा जल रहा है. साथ ही रेलवे पेंट्री कार के कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भी लोगों को कमाई करने का अवसर दे रहा है. ऐसे में आज हम जानते हैं, स्टेशनों पर फूड स्टॉल या बुक स्टॉल लगाने का ऑर्डर आखिर आम लोगों को कैसे मिलता है.

हम जब भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो देखते हैं कि बड़े स्टेशन से लेकर छोटे हॉल्ट तक पर कई फूड और बुक स्टॉल खुले हुए होते हैं. इन स्टॉल्स पर चाय, नमकीन, बिस्कुट, पानी और अन्य फूड आइटम खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इससे इन दुकानदारों की रोज हजारों रुपये की कमाई होती है. अब कई पढ़े- लिखे युवा भी स्टेशन पर स्टॉल लगा रहे हैं.

इसका किराया कम होता है

स्टेशन पर स्टॉल खोलने के लिए भारतीय रेलवे टेंडर जारी करता है. इस टेंडर के जरीए आवेदन देकर आप स्टेशन पर दुकान लगाने का लाइसेंस हासिल कर सकते हैं. खास बात यह है कि रेलवे स्टेशन पर अलग- अलग स्टॉल खोलने में अलग- अलग लागत आती है. साथ ही रेलवे स्टॉल की साइज और लोकेशन के हिसाब फीस लेता है. बुक स्टॉल, फूड स्टॉल और चाय-काफी स्टॉल खोलने के लिए अनुमानित लागत करीब 40 हजार से 3 लाख तक आती है. हालांकि, ये लागत शहर और वहां स्थित स्टेशन पर निर्भर करता है. भारतीय रेलवे छोटे स्टेशनों पर छोटे स्टॉल का भी डेंटर जारी करता है. इसका किराया कम होता है.

इनकी पड़ेगी जरूरत

अगर आप रेलवे स्टेश पर बुक स्टॉल या फूड स्टॉल खोना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और फोटो आदि होना चाहिए. इसके बाद आप IRCTC और इंडियन रेलवे की साइट पर टेंडर सेक्शन में विजिट करें. यहां से आपको संबंधित रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी. रेलवे की साइट पर आपको टेंडर में किराया और अन्य तमाम शर्तों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *