नई दिल्ली. विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड के मशहूर सितारों में से एक हैं. उन्होंने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. अजय देवगन और मोहनलाल भी इस मूवी का हिस्सा थे. साल 2002 में विवेक ओबेरॉय लव स्टोरी फिल्म ‘साथिया’ में नजर आए थे, लेकिन इस मूवी की शूटिंग के दौरान एक्टर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. उन्हें बेच पर सोना पड़ता था. यहां तक कि उन्हें अपने कपड़े बदलने के लिए रेस्टोरेंट के वॉशरूम्स का इस्तेमाल करना पड़ता था. जानिए आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी.
Humans of Bombay के साथ इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘सबने मुझे साथिया फिल्म करने से मना किया था. लोगों ने कहा कि आप एक एक्शन हीरो हैं. आप लव स्टोरी फिल्म कैसे कर सकते हैं? मेरे मेन्टॉर राम गोपाल वर्मा बहुत गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि नहीं, यह फिल्म मत करो. मैंने कहा कि परमिशन लेने से बेहतर है कि मैं माफी मांग लूं. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. साथिया के डायरेक्टर शाद अली मेरे स्कूल फ्रेंड हैं. वह अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी.’
बेंच पर सोया और रेस्टोरेंट के वॉशरूम में बदले कपड़े
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि ‘साथिया’ फिल्म का बजट बहुत था. इस वजह से उन्हें शूटिंग के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘जब मैं साथिया की शूटिंग कर रहा था, तब कंपनी रिलीज नहीं हुई थी. मैं रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग कर रहा था, मैं बेंच पर सोता था क्योंकि हमारे पास कोई बजट नहीं था. मैं रेस्टोरेंट के वॉशरूम में कपड़े बदलता था. उस वक्त मेरे पास मेकअप वैन भी नहीं थी. एक दिन में चार सीन शूट करने पड़ते थे. हम एक दिन में 18 से 20 घंटे तक लगातार शूटिंग करते थे.’
विवेक ओबेरॉय ने इन फिल्मों में बिखेरा एक्टिंग का जलवा
वर्क फ्रंट की बात करें विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर में कई शानदार रोल किए हैं. ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में उनका माया भाई का रोल काफी चर्चा में रहा. वहीं , ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ में विवेक ओबेरॉय विलेन बनकर छा गए थे. इसके अलावा विवेक ओबेरॉय साउथ की कई फिल्मों में भी अपनी खलनायकी दिखा चुके हैं. पिछली बार विवेक वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी.
.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Rani mukerji, Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 17:40 IST