रोजाना कम से कम 100 फूड सैंपल लेकर टेस्ट हों : हाई कोर्ट


ग्वालियर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मिलावट के मामले में हाई कोर्ट नाराज

ग्वालियर| मिलावट के खिलाफ शासन-प्रशासन की कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं है। मंगलवार को कोर्ट ने फूड विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आदेश दिए कि अगली सुनवाई में जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने के लिए पेश हों। साथ ही प्रदेश के फूड कमिश्नर, मुख्य सचिव कार्यालय से जिम्मेदार अधिकारी और ग्वालियर समेत 9 जिलों के कलेक्टर अपना शपथ पत्र देकर सैंपलिंग, टेस्ट और व्यवस्था-तैयारियों को लेकर जवाब प्रस्तुत करें। कोर्ट ने कहा कि यहां सालभर में औसतन 6 हजार टेस्ट की रिपोर्ट दी गई है, यानी कि महीनेभर में 500। अरे रोजाना कम से कम 100 सैंपल लेकर तो टेस्ट किए जाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *