Gujarat Science City: क्या आपने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय सर्व करते हुए रोबोट का वीडियो देखा है? ये नजारा गुजरात साइंस सिटी की रोबोटिक गैलरी का है. अहमदाबाद की इस साइंस सिटी में जाकर आप इस तरह के तमाम रोबोट्स से रू-ब-रू हो सकते हैं. इसमें रोबोट्स कैफे भी है, जहां आपको सेफ से लेकर वेटर तक सभी रोबोट्स ही मिलेंगे.