रोहित-विराट के साथ ये 2 खिलाड़ी पाकिस्तान की निकालेंगे हेकड़ी! काशी के ज्‍योतिषी ने की भविष्‍यवाणी


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दुनियाभर की 10 टीमें धमाल मचा रही हैं. वहीं, टीम इंडिया ने भी धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान को क्रिकेट के मैदान में ढेर करने के बाद अब टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हैं. रोहित शर्मा की टीम पाकिस्‍तान से 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में दो-दो हाथ करेगी. इसे इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है. बता दें कि क्रिकेट के मैदान में टीम इंडिया और पाकिस्तान भिड़ंत को लेकर लोग खासे दीवाने रहते हैं. काशी के ज्योतिषी पंडित संजय उपाध्याय के मुताबिक, इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएंगे.

ज्योतिषी पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज पाकिस्तान के लिए काल बनेंगे. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा.

विराट-रोहित चटाएंगे धूल
संजय उपाध्याय ने बताया कि विराट कोहली की वृष राशि और रोहिणी नक्षत्र है. इसके अलावा शनि की स्थिति भी काफी अच्छी है और वह अपनी राशि में मूल त्रिकोण में है. ऐसे में उनके बल्ले का जादू वर्ल्ड कप में दिखेगा. साथ ही बताया कि विराट का प्रदर्शन पहले भी अच्छा था और आगे भी ये खूब चमकेंगे. इसके अलावा कैप्टन रोहित शर्मा भी स्वाति नक्षत्र और शनि के कारण मैदान में विरोधियों को धूल चटाएंगे.

मोहम्मद सिराज करेंगे चित
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि श्रेयस अय्यर की राशि कुम्भ हैं और शनि मूल त्रिकोण में. इसलिए इनका भी प्रदर्शन शानदार रहेगा. वहीं, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी कहर ढाएंगे. उनकी बॉल की आंधी में कई खिलाड़ी चित होंगे. यही खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड कप 2023 में विश्व विजेता बनाने में सहयोग करेंगे. बता दें कि वनडे वर्ल्‍ड कप में अब तक भारत और पाकिस्‍तान के बीच सात बार मुकाबला हुआ है. हर बार भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को पटखनी दी है.(नोट-यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Babar Azam, Cricket news, Cricket world cup, Rohit sharma, Virat Kohli


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *