रोहित शर्मा से कुछ सीखो… शाकिब और तमीम के बीच छिड़ी जंग, बांग्लादेश क्रिकेट में मचा बवाल


नई दिल्ली: विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में माहौल गर्म हो गया है। ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच जुबानी जंग और भी तेज हो गई है। तमीम को हाल ही में आईसीसी वनडे विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था। इस पर वह काफी निराश दिखे और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। इस बीच विश्व कप के लिए टीम की अगुवाई करने वाले शाकिब अल हसन ने भी तमीम पर पलटवार किया और यह कारण बताया कि उन्हें बाहर क्यों रखा गया।

शाकिब तमीम से खासे निराश दिखे और उन्होंने रोहित शर्मा से उनको सीखने की सलाह तक दे डाली। ऐसे में यह मामला और भी तूल पकड़ लिया। तमीम हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री के मनाने के बाद उन्होंने वापसी का ऐलान किया था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम मैनेजमेंट तमीम इकबाल से चाहती थी कि वह मध्यक्रम में बैटिंग के लिए आए। कप्तान शाकिब भी यही चाहते थे कि वह नंबर चार पर बैटिंग करें जिससे कि टीम को एक मजबूत संतुलन मिल सके लेकिन तमीम ऐसा नहीं चाहते थे। तमीम की जिद थी कि वह ओपनिंग ही करेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और ओपनर बल्लेबाज में सहमति नहीं बन पाई जिसके कारण उन्हें विश्व कप से बाहर कर दिया गया।

टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने तमीम इकबाल को रोहित शर्मा का उदाहरण दिया और कहा कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 7वें नंबर पर बैटिंग से की थी। इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़े और ओपनर बल्लेबाज।

शाकिब ने कहा, रोहित शर्मा जैसे किसी व्यक्ति को देखिए। उन्होंने नंबर 7 से ओपनर तक अपना करियर बनाया, 10,000 से ज्यादा रन बनाए। अगर वह कभी-कभी नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करता है, तो क्या यह एक बड़ी समस्या होगी? यह बिल्कुल बचकाना है। यह मेरा बल्ला है, मैं खेलूंगा। कोई और नहीं खेल सकता। एक खिलाड़ी को टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। टीम पहले होना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 100 या 200 बनाए और टीम हार गई। आप व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ क्या कर सकते हैं? क्या आप अपना नाम कमाना चाहते हैं?’

उन्होंने कहा, ‘आप टीम के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। आप इन बातों को नहीं समझते हैं कि यह प्रस्ताव आपको क्यों दिया गया? यह टीम के लिए था। इसमें गलत क्या है? जब आप ऐसे किसी प्रस्ताव पर सहमत होते हैं तो आप एक टीम मैन होते हैं। जब तक आप उस दिशा में नहीं सोच रहे हैं, आप एक टीम मैन नहीं हैं। आप व्यक्तिगत रिकॉर्ड, सफलता, प्रसिद्धि और नाम के लिए खेल रहे हैं। टीम के लिए नहीं।’

तमीम ने लिया था संन्यास

बता दें कि तमीम चोट के कारण लंबे से बांग्लादेश क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। एशिया कप में भी वह हिस्सा नहीं था। इससे पहले उन्होंने अचनाक क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। फिर प्रधानमंत्री शेख हसीना के मनाने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट को वापस ले लिया, लेकिन अब बैटिंग ऑर्डर को लेकर हुए विवाद के बाद फिर से वह चर्चा में आ गए हैं।

BCCI और देश की पहली पिच… भारत में क्रिकेट जहां पैदा हुआ, उस रोशनारा क्लब पर लगा ताला
Rishabh Pant: सुलझ गई क्रिकेट की सबसे अनसुलझी पहेली, 4 साल बाद पता चला ऋषभ पंत के कंधे पर था किसका हाथ
Glenn Maxwell: 6 महीने क्रिकेट से था दूर अब विश्व कप में तबाही मचाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई, भारत के खिलाफ दिखा ट्रेलर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *