‘लंतरानी’ एक्टर की सास-दिग्गज एक्ट्रेस अंजना भौमिक का निधन, लंबे समय से थीं बीमार, CM ने जताया दुख


मुंबई. प्रसिद्ध बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का निधन हो गया. वह 79 साल की थीं. शनिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में दो बेटियां नीलांजना सेनगुप्ता और चंदना शर्मा हैं. नीलांजना ने पॉपुलर एक्टर जिशु सेनगुप्ता से शादी की है. जिशु हाल में रिलीज हुई फिल्म एंथोलॉजी फिल्म लंतरानी में दमदार अभिनय निभाया था. इसमें वह जॉनी लीवर के साथ दिखे. अंजना जिशु सेनगुप्ता की सास थीं. अंजना के निधन से उनकी फैमिली दुखी हैं.

अंजना भौमिक के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित थीं. इसकी वजह से कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थीं. अंजना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं एक्ट्रेस अंजना भौमिक के निधन पर शोक व्यक्त करती हूं. उनका निधन बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं उनकी फैमिली और फैंस प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.”

‘चौरंगी’ से मिली थी अंजना भौमिक को पहचान

अंजना भौमिक ने साल 1968 में आई हिट फिल्म ‘चौरंगी’ से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसमें उन्होंने सुजाता मित्रा का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए क्रिटिक्स ने उन्हें खूब सराहा था. कई आलोचकों का मानना है कि अपनी अभिनय प्रतिभा के बावजूद, अंजना उस लोकप्रियता की ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाईं जिसकी वह हकदार थीं क्योंकि उनके समय में सुचित्रा सेन, साबित्री चट्टोपाध्याय और सुप्रिया देवी जैसी अन्य टॉप एक्ट्रेस थीं.

अंजना भौमिक को मिला था लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

हालांकि, जिन फिल्मों में अंजना भौमिक मुख्य भूमिकाओं में नज़र आईं, उन्होंने अपनी नैचुरल एक्टिंग और टैलेंट से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई और क्रिटिक्स से भी सराहना पाई. अंजना ने ‘चौरंगी’ के अलावा लीड एक्ट्रेस वाली अन्य फिल्मों में उत्तम कुमार के साथ ‘नायिका संगबाद’, ‘थाना ठेके अश्ची’ और ‘महाश्वेता’ फिल्मों में काम किया. उन्हें 2012 में पश्चिम बंगाल सरकार से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला था.

Tags: Actress, Bollywood news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *