लखनऊ: लखनऊ के मेहंदीगंज इलाके में लड्डू खाने के बाद 15 बच्चे बीमार हो गए. सभी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का उपचार किया जा रहा है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी सहाना के घर में बच्ची का जन्म हुआ था. इस खुशी में सहाना ने लड्डू बंटवाए थे. इनको खाने के बाद अधिकतर बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे. डॉक्टरों का कहना है कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. कुछ बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. बहरहाल अभी करीब 9 बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
बच्चों को हुआ इन्फेक्शन: बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि लखनऊ के मेहंदीगंज क्षेत्र के रहने वाले 15 बच्चों की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ी थी. सभी बच्चों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. तीमारदारों ने बताया कि इन बच्चों ने लड्डू खाए थे. इसके बाद सभी के पेट में भयानक दर्द होने लगा. गनीमत यह रही कि सभी बच्चों को तत्काल अस्पताल लाया गया था. इमरजेंसी में भर्ती करने और प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बच्चों को इंफेक्शन हुआ था.
सभी बच्चे खतरे के बाहर: अस्पताल में भर्ती 13 वर्षीय आदर्श के पिता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पड़ोस के ही एक घर में बच्ची का जन्म होने पर लड्डू बंटवाए गए थे. इसके बाद लड्डू खाने वाले सभी बच्चे बीमार पड़ गए. इसमें पूरी गलती दुकानदार की है. उसे ध्यान में रखना चाहिए कि कोई भी ऐसी चीज न बेचे, जिससे कस्टमर की जान पर संकट आए. क्षेत्र की पुलिस चौकी में दुकानदार के खिलाफ शिकायत की गई है. इसके अलावा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को भी लिखित शिकायत दी गई है.
यह भी पढ़ें : Heatwave : इस बार भारत में लू – भीषण गर्मी का कारण मनुष्य है!
यह भी पढ़ें : Meeting On Heat Wave : लू से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए भारत सरकार ने लिया ये फैसला