लगातार मेल सेंट्रिक फिल्मों में काम कर रहीं दीपिका पादुकोण, फेमिनिज्स पर बोलीं-‘इसकी परिभाषा बदलने की जरूरत है’


नई दिल्ली. दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. करियर की शुरुआत से लेकर अब तक वह कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन बीते कुछ समय से वह लगातार पुरुष प्रधान फिल्मों में ही नजर आ रही हैं. आज यानी 25 जनवरी को उनकी एक और मेल सेंट्रिक फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं.

दीपिका पादुकोण की अब तक ‘जवान’, ‘पठान’ और फाइटर” जैसी कई मेल सेंट्रिक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इन फिल्मों में एक्ट्रेस का काम भी काफी पसंद किया गया है. अब एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में ‘सिंघम अगेन’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 ई.’ जैसी फिल्में हैं. लेकिन लगातार मेल सेंट्रिक फिल्मों में नजर आ रही दीपिका पादुकोण ने अब फेमिनिज्स को लेकर अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि फेमिनिज्म की परिभाषा को दोबारा फ्रेज करने की जरूरत है.

भंसाली का वो मास्टरपीस! रणवीर-दीपिका की केमिस्ट्री ने जिसमें मचाया था तहलका, ब्लॉकबस्टर के पूरे हुए 6 साल

दीपिका ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने फेमिनिज्म पर बात करते हुए कहा कि, ‘किसी के लिए भी अकेले कोई भी का्म करना मुश्किल होता है. मुझे नहीं लगता कि महिलाएं पुरुषों के बिना कामयाब हो पाएंगी. या कहे कि पुरुष महिलाओं के बिना अपने किसी काम को अंजाम दे सकते हैं. मुझे लगता है कि हमें फेमिनिज्म की परिभाषा को दोबारा फ्रेज करने की जरूरत है.’

Fighter, fighter advance booking, hrithik roshan, deepika padukone, siddharth anand, fighter release date, fighter cast, fighter ticket prices, Hindi News, bollywood news, entertainment news

दीपिका ने ‘पठान’ और ‘जवान’ में भी शानदार एक्शन से दर्शकों का मन मोह लिया था.

अपनी फिल्म ‘पीकू’ को लेकर कही ये बात
हाल ही में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह दोबारा ‘पीकू’ जैसी फिल्म करना चाहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा- ‘स्पेस है, राइटर्स को लिखना होगा. ऐसा होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह हम नहीं कह सकते, ये सब तो वक्त पर डिपेंड करता है. कोविड के बाद से हर किसी को थोड़ा डर लगने लगा कि कौन सा काम करना करियर के लिए ठीक है कौन सा नहीं, यह एक नया एक्सपीरियंस था जिससे हर कोई बाहर आ रहा था और हमने भी कई धारणाएं बनाईं कि हम कहां जा रहे हैं.’

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपनी बातचीत में ये भी कहा कि वह इस बात पर ध्यान नहीं देती कि वह 50 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म में काम करेंगी या 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में. क्योंकि उनका वह किसी भी फिल्म को स्क्रिप्ट के आधार पर ही एक्सेप्ट करना पसंद करती हैं.

Tags: Bollywood news, Deepika padukone


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *