लाइफ की पहली ड्रीम कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? काम आएगी ये स्ट्रैटजी – first Time Buyer Must follow These Strategy before Buying New Car


ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपने आज से पहले कभी कार नहीं खरीदी है और आप पहली बार नहीं कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन रणनीति के बारे में, जिसको फर्स्ट टाइम बायर को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

रिसर्च

नई कार खरीदने से पहले जांच परख करना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तो आप अपने घर के जरूरत के हिसाब से ही गाड़ी खरीदें। अगर आपका परिवार बड़ा है, जिसमें 5 लोग से अधिक रहते हैं तो आपको 7 सीटर गाड़ी की तरफ जाना चाहिए, वहीं अगर आप का परिवार की गिनती 5 लोगो से कम है तो आप 4 सीटर कार की तरफ रूख कर सकते हैं। अब बात आती है कि कौन सी गाड़ी ली जाए तो इसके लिए आप खुद जांच-पड़ताल करें और वही गाड़ी खरीदें, जो आपको पहले से काफी अच्छी लग रही हो।

कीमत

जब आपकी जरूरत समझ में आए तो फिर आप अपना बजट तय करें। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है तो कोशिश करें कि आप जिस भी गाड़ी को पसंद कर रहे हैं उसमें सेफ्टी फीचर्स जमकर मिल रहे हों। वहीं जब आप कीमत के अनुसार नई गाड़ी के बारे में जानने जाएं तो सेफ्टी रेटिंग वगैरह भी लगे हाथ पता कर लें।

डॉक्यूमेंटेशन

एक बार जब आप कार फाइनल कर लेते हैं, तो आपको कुछ दस्तावेज जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ आदि जमा करने होंगे। सुनिश्चित करें कि कार खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ये सभी दस्तावेज दुरुस्त रहें। नहीं तो गाड़ी का फाइनेंस या फिर रजिस्ट्रेशन करवाते समय दिक्कत होगी।

फाइनेंस

यदि आप अपनी नई कार के लोन के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो ऋणदाता चुनने से पहले ब्याज दरों और शर्तों की तुलना जरूर करें। अगर आप लोन पर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने बैक से इसके बारे में जरूर बात कर लें, ताकि फाइनेंस के समय कोई परेशानी न हो। इसके अलावा लो इंटरेस्ट वाले पैकेज के बारे में जरूर पूछें ताकि नई कार खरीदने पर लगने वाले ब्याज दर में कमी हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *