लाइव कैमरे पर मारा, काटा और पका दिया…, सोशल मीडिया के लिए हैवान बनी लड़की


सोशल मीडिया पर लोग लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए सारी हदें पार करते जा रहे हैं. कुछ समय पहले एक लड़के ने लाइव कैमरा पर संक्रमित मछली खा ली थी. वहीं एक शख्स ने तो अपने हवाई जहाज ही क्रैश करा दिया था. इसमें एनिमल क्रूअलिटी के भी कई मामले देखे गए हैं. इसी कड़ी में एक लड़की ने जो किया वह हैवानियत से कम नहीं. 

लाइक्स की जगह मिली सिर्फ गालियां
 
डॉयिन (टिकटॉक का चीन वर्जन) पर 3.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाली चीनी महिला फूड व्लॉगर चू नियांग जिओ हे ने हाल ही में एक छोटी क्लिप पोस्ट की है. इसमें दिखाया गया है कि अपने घर में मगरमच्छ को कैसे मारें और खाने के लिए पकाएं। नियांग को लगा कि इससे उसे बहुत व्यूज और लाइक्स मिलने वाले हैं लेकिन उसे मिली तो सिर्फ गालियां और पशु क्रूरता के आरोप.
 
90 किलो के मगरमच्छ को नहलाया और मार डाला

चौंका देने वाले वीडियो में सबसे पहले चू नियांग जिओ हे को एक बड़े ब्रश से 90 किलो के मगरमच्छ को नहलाते हुए दिखाया गया है. वह जिंदा है और उसका मुंह बंधा हुआ है. इसके बाद जो होता है वह दर्दनाक है. वह उसकी जान लेने के बाद उसकी खाल निकालती है और फिर उसके टुकड़े कर देती है. यकीन करना मुश्किल है कि सचमुच किसी ने लाइव कैमरे पर ऐसा किया.  

Advertisement

 

‘इनके बैग बनते हैं, हमें प्रैक्टिकल होना चाहिए’

लोग ये वीडियो देखकर बुरी तरह से भड़क गए और जमकर गाली भरे कमेंट करने लगे. लोगों ने लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही. साथ ही कहा कि ऐसे इंफ्लूएंसर्स को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए.  मगरमच्छ की हत्या करते हुए वीडियो के कैप्शन में  नियांग ने लिखा फ़ूड व्लॉगर ने कहा- ‘पाले गए इन घड़ियालों को विशेष रूप से चमड़े और हैंडबैग कंपनियों के लिए पाला जाता है। यह उनका मिशन है. क्या आप हर्मीस एलीगेटर बैग को ना कहेंगे? हमें प्रैक्टिकल होना चाहिए.’
 
शख्स ने खाया था जिंदा ऑक्टोपस

चीन के वन्यजीव संरक्षण कानून के अनुसार, अधिकारियों से परमिट के लिए आवेदन किए बिना मगरमच्छ का मांस पकाना अवैध है, इसलिए चू नियांग जिओ हे पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.  चू नियांग जिओ पशु क्रूरता के लिए आलोचना का शिकार होने वाले एकमात्र व्लॉगर नहीं हैं। कुछ साल पहले, दक्षिण कोरिया के एक लोकप्रिय वीडियो कंटेंट क्रिएटर ने  लाइव कैमरे पर ऑक्टोपस और स्क्विड खाकर लोगों को हैरान कर दिया था.
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *