![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240122145754556.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
नई दिल्ली. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. पिछले साल फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी कुछ समय पहले ही ‘लापता लेडीज’ का टीजर आउट हुआ था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और आज इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आमिर खान और किरण राव की इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
फिल्म ‘लापता लेडीज के 2 मिनट 25 सेकंड लंबे इस ट्रेलर को देख आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे. ये फिल्म 2 ऐसी महिलाओं की कहानी है जिनकी शादी के रात अदला-बदली हो जाती है. फिल्म में दुल्हन की अदला-बदली देख यकीनन आपके हंसी के फव्वारे छूट जाएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि शादी की रात पत्नी की अदला-बदली के बाद दीपक कुमार पुलिस की मदद लेने पहुंचते हैं और यहीं से कहानी में मजेदार ट्विस्ट आता है.
पुलिस दीपक कुमार की पत्नी की खोज में जुट जाती है और यहीं से कहानी में असल सस्पेंस आता है. अपकमिंग फिल्म ‘लापता लेडीज’ से किरण राव बतौर निर्देशक वापसी कर रही हैं, वहीं इस फिल्म के निर्माण का जिम्मा आमिर खान ने उठाया है. इस ट्रेलर को अबतक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आमिर खान और किरण राव की ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
किरण राव के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले 5 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने किसी कारणवश फिल्म की रिलीज को पीछे कर दिया.
.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Entertainment Special, Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 17:01 IST