अलवर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अलवर| लायंस क्लब अलवर मत्स्य की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को क्लब अध्यक्ष संदीप अगव्राल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 31 दिसम्बर को लायंस क्लब अलवर मत्स्य की ओर से सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को वस्त्र एवं शाम 6.30 बजे भोजन वितरण कार्यक्रम विज़न संस्थान के फूड बॉक्स बिजली घर के चौराहे पर मनाने का निर्णय हुआ। इसमें नए पुराने कपड़े और जूते-चप्पल वितिरत किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुस्कान गुप्ता एवं रामबाबू गुप्ता संयोजक और