लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने श्रीसंत को लीगल नोटिस भेजा: गंभीर से लड़ाई के बाद लिया गया ऐक्शन; श्रीसंत का आरोप- गंभीर ने मुझे फिक्सर कहा


स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) कमिश्नर ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को लीगल नोटिस भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस नोटिस में कहा गया है कि श्रीसंत ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। श्रीसंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें गौतम गंभीर को निशाना बनाया गया है, उसे हटाने की मांग की गई है।

बुधवार, 6 दिसंबर को LLC 2023 एलिमिनेटर मैच में श्रीसंत और गंभीर की नोक झोक हो गई थी। मैच के बाद श्रीसंत ने गंभीर पर आरोप लगाए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि गौतम ने उन्हें मैच के दौरान ‘फिक्सर’ कहा।

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने पहले फैंस का शुक्रिया किया और ग्राउंड पर गंभीर के साथ हुए नोक-झोंक पर सफाई देते हुए गंभीर को लड़ाकू बताया और कहा कि गंभीर लड़ते रहते हैं, उनका हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ाई होती रही है।

क्या है पूरा मामला
6 दिसंबर को खेले गए इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के दूसरे ओवर में गुजरात जायंट्स की ओर से श्रीसंत कर रहे थे, जबकि स्ट्राइक पर गौतम गंभीर थे। गंभीर ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका जमाया। तीसरी गेंद डॉट रही। चौथी गेंद पर भी गंभीर कोई रन नहीं बना सके। इस पर श्रीसंत ने गंभीर को घूरकर देखा। गंभीर ने तुरंत इसका जवाब दिया और कहासुनी शुरू हो गई।

श्रीसंत के ओवर की पहली गेंद पर गंभीर ने छक्का जड़ा, दूसरी गेंद पर चौका जड़ा।

श्रीसंत के ओवर की पहली गेंद पर गंभीर ने छक्का जड़ा, दूसरी गेंद पर चौका जड़ा।

गौतम गंभीर ने श्रीसंत के घूरकर देखने पर उनको जवाब दिया।

गौतम गंभीर ने श्रीसंत के घूरकर देखने पर उनको जवाब दिया।

IPL स्पॉट फिक्सिंग में फंसे श्रीसंत
श्रीसंत पर IPL-2013 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी कथित लिप्तता के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। बाद में हाई कोर्ट ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर 7 साल का कर दिया था।

श्रीसंत का भज्जी के साथ विवाद
श्रीसंत और भज्जी का विवाद 2008 में हुआ था। तब श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते थे और हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे। इन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हरभजन ने श्रीसंत को लाइव मैच में थप्पड़ मार दिया था।

नतीजा ये रहा था कि हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं।

IPL 2023 में कोहली से भिड़ गए थे गंभीर
गौतम गंभीर का पिछले सीजन के IPL मैच के दौरान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद विराट कोहली से भिड़ंत हो गया था। दरअसल इस मैच में विराट ने फील्डिंग के दौरान कई बार LSG के बैटर नवीन उल हक को स्लेजिंग किया था। यही नहीं मैच के दौरान विराट पर नवीन को जूता दिखाने का भी आरोप लगा था।

हालांकि, विराट ने कहा था कि वह नवीन को जूता नहीं दिखाए थे, बल्कि वह अपना जूता साफ कर रहे थे। मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर ने विराट के पास जाकर बातचीत की। उसके बाद दोनों के बीच नोंक झोक हुई थी। अमित मिश्रा सहित कई खिलाड़ियों को बीच-बचाव में आना पड़ा था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *