लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सुरेश रैना की टीम का कमाल, महज 13 रन से जीता रोचक मुकाबला


रांची: रांची के जेएससीए स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा मुकाबला सदन सुपर स्टार्स और अरबनाइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला सुरेश रैना की कप्तानी वाली हैदराबाद ने रोचक अंदाज में 13 रन से जीत लिया। इस मैच में जैसी राइडर, रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल जैसे बड़े सितारे खेल रहे थे।

अबानाइजर्स हैदराबाद ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदन सुपर स्टार्स के सामने 157 रन का टारगेट रखा था। हालांकि इसके जवाब में रॉस टेलर की कप्तानी वाली सुपर स्टार टीम 143 रन पर ऑल आउट हो गई। आइये जानते हैं कि मैच में क्या-क्या घटा।

गप्टिल और नागर ने रखी हैदराबाद की लाज

सदन सुपर स्टार्स के गेंदबाज हमीद हसन ने कोहराम मचा रखा था। उन्होंने हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों का तेल निकाल दिया था। हमीद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। हालांकि मार्टिन गप्टिल और योगेश नागर के बूते टीम का स्कोर 150 के अधिक जा पाया।

सुरेश रैना, ड्वेन स्मिथ, गुरकीरत सिंह मान जैसे बड़े नाम सब फ्लॉप रहे। गप्टिल ने 28 गेंद में 46 ( 6 चौके, 2 छक्के) तो नागर ने 5 चौकों की मदद से 29 गेंद में 40 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने 12 गेंद में तेज गति से 23 रन बनाए। हालांकि अरबनाइजर्स हैदराबाद 19.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई। अब्दुर रज्जाक और लकमल ने 2-2 विकेट लिए तो पवन नेगी और मुनवीरा को भी 1-1 सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना, रोहित सेना को फाइनल में 6 विकेट से हराया

पूरी तरह से फ्लॉप रही सदन सुपर स्टार्स की बल्लेबाजी

157 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रॉस टेलर की टीम सदन सुपर स्टार्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 19.2 ओवर में 143 रन से हार गए। ऐसे में सुरेश रैना की टीम रोचक मुकाबले में 13 रन से हार गई।

सुपर स्टार्स की ओर से सर्वाधिक 34 रन दिलशान मुनावीरा ने बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का स्कोर भी पार नहीं कर पाया। अरबनाइजर्स हैदराबाद की तरफ से क्रिस मपोफू-पीटर ट्रेगो ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट बिन्नी और प्रज्ञान ओझा ने 1-1 विकेट झटके। इसके अलावा पवन सूयल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
World Cup 2023: हालात बदल गए, जज्बात बदल गए… खराब खेलकर नहीं बल्कि अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारकर हारा था भारत Hasan Ali: वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान नहीं लौटा था एक खिलाड़ी, अब ‘हिंदुस्तानी’ बनकर कह रहा- वाह ताज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *