लोकसभा में खुद को आग लगाने वाले थे मनोरंजन और सागर… बेहद खौफनाक था हमलावरों का दूसरा प्लान


संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 6 लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने खुलासा किया है कि लोकसभा में स्मोक केन के साथ कूदने की योजना बनाने से पहले वे और भी कई प्लान पर विचार कर रहे थे. उन्होंने संसद में ही आत्मदाह और पर्चे बांटने की योजना बनाई थी. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में स्पेशल सेल भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का बयान भी दर्ज करने की योजना बना रही है. बताते चलें कि प्रताप सिम्हा ही वे सांसद हैं जिन्होंने इन आरोपियों में से दो लोगों को विजिटर पास दिया था. ये दो व्यक्ति सागर शर्मा और मनोरंजन थे. जो कि संसद में शून्यकाल (Question Hour) के दौरान विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूद गए थे. इनके पास स्मोक केन थे. जिनमें से पीला धुआं निकल रहा था. इन लोगों ने संसद में नारे लगाए, इतने में ही वहां मौजूद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया.

13 दिसंबर को हुआ क्या था?

जिस वक्त संसद में यह दो लोग नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे लगभग उसी समय दो अन्य – अमोल शिंदे और नीलम देवी ने संसद परिसर के बाहर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ चिल्लाते हुए स्मोक केन से रंगीन धुआं छोड़ा. इसके अलावा पांचवें आरोपी ललित झा ने कथित तौर पर परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए.

Advertisement

हमलावरों के पास और प्लान्स भी थे 

जांच से वाकिफ दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले (लोकसभा कक्ष में कूदने के लिए), उन्होंने (आरोपियों ने) कुछ ऐसे तरीके तलाशे थे जो सरकार तक अपना संदेश भेजने में प्रभावशाली हो सकते थे.’ उन्होंने सबसे पहले अपने शरीर को अग्निरोधक जेल से ढककर आत्मदाह करने का विचार किया लेकिन इस प्लान कर काम नहीं किया. पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्होंने संसद के अंदर पर्चे बांटने पर भी विचार किया था, लेकिन आखिरकार वे अपनी योजना पर आगे बढ़े, जिसे उन्होंने बुधवार को क्रियान्वित किया.

अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने मामले के संबंध में मैसूर से भाजपा सांसद सिम्हा का बयान दर्ज करने की भी योजना बनाई है. शुक्रवार की देर रात, पुलिस इन आरोपियों को कई अलग-अलग जगहों पर ले गए जहां वे सब मिले थे और उल्लंघन की साजिश रची थी.

दिल्ली पुलिस ने की छठी गिरफ्तारी

बताते चलें कि संसद पर स्मोक अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है. इसी मामले में शनिवार को अब इस कांड का छठां आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है. इसकी पहचान महेश कुमावत के तौर पर हुई है. दिल्ली पुलिस के अफसरों ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि महेश भी पूरी साजिश का हिस्सा था. घंटों चली पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई है. राजस्थान के नागौर जिले का निवासी महेश भी 13 दिसंबर को दिल्ली आया था. इसी दिन दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए. वहां उन्होंने धुआं फैला दिया और फिर अगले ही पल इस कांड से पूरे देश में हड़कंप मच गया. 

राजस्थान में महेश के ठिकाने पर ही मुख्य साजिशकर्ता ललित झा घटना के बाद दिल्ली से भाग गया था. पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि शुरुआत में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के मोबाइल फोन नष्ट करने में महेश भी ललित के साथ शामिल था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *