‘लोकसभा में मनोरंजन अब कम मिलता है, आपने कमी पूरी कर दी’, राज्यसभा में पीएम ने ली राहुल-खरगे पर चुटकी – PM Narendra Modi takes jibe at congress leader Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge in rajyasabha


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया है। मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भाषण दिया। मोदी के भाषण के दौरान उनके निशाने पर मुख्य तौर पर कांग्रेस रही। इसके अलावा, मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज भी कसा।

prime article banner

पीएम ने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद कहा। मोदी ने कहा, ‘मैं खरगे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी। लोकसभा में कभी-कभी मनोरंजन मिल जाता है, लेकिन आजकल वो दूसरी ड्यूटी पर है, मनोरंजन कम मिलता है।’

मेरी आवाज को दबा नहीं सकते

पीएम ने आगे कहा कि हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं, लेकिन आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है, इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं।

खरगे जी के साथ स्पेशल कमांडर नहीं

मोदी ने कहा कि खरगे जी को इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसे, मै सोच रहा था। बाद में मेरे ध्यान में आया कि दो स्पेशल कमांडर रहते थे वो नहीं हैं, इसलिए भरपूर फायदा खरगे जी ने स्वतंत्रता का उठाया है। मुझे लगता है कि खरगे जी ने गाना सुना होगा, ‘ऐसा मका फिर कहां मिलेगा।’…

ये भी पढ़ें:

PM Modi LIVE: 400 VS 40…PM मोदी बोले- ममता दीदी के चैलेंज को सच मत होने दीजिए; राज्यसभा में भड़के खरगे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *