वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की कैसी रही है कप्तानी? जानिए उनके आंकड़े


वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा की कैसी रही है कप्तानी? जानिए उनके आंकड़े



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Nov 20, 2023

07:36 pm

रोहित ने बतौर कप्तान विश्व कप में बनाए सर्वाधिक रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम उपविजेता रही। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की चुनौती को पार नहीं कर सकी।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने अजेय रहते हुए लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच रोहित की वनडे में कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

विश्व कप 2023 में कप्तान रोहित ने बल्लेबाजी में बनाया ये रिकॉर्ड

रोहित ने इस विश्व कप में भारत के लिए सभी 11 मैच खेले, जिसमें 54.27 की उम्दा औसत और 125.94 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 597 रन बनाए।

इस बीच उन्होंने 131 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।

वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान रहे। उन्होंने केन विलियमसन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान 2019 संस्करण में 578 रन बनाए थे।

विश्व कप में सबसे बेहतर जीत प्रतिशत वाले भारतीय कप्तान हैं रोहित

वनडे विश्व कप में रोहित की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत (90.90) अविश्वसनीय रहा है।

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने विश्व कप में कुल 17 में से 14 मैच जीते (जीत प्रतिशत- 82.35) और 2 में हार झेली।

कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप में भारत ने 15 में से 11 मैच जीते (जीत प्रतिशत- 73.33) और 4 में हार झेली थी।

बतौर कप्तान सौरव गांगुली का वैश्विक प्रतियोगिता में जीत प्रतिशत 81.81 रहा।

बतौर कप्तान 2,000 से अधिक वनडे रन बना चुके हैं रोहित 

रोहित ने बतौर कप्तान 44 वनडे पारियों में 55.32 की औसत और 110.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,047 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 208* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।

बिना कप्तानी किए हुए रोहित ने 217 वनडे मैचों में 47.85 की औसत और 88.42 की स्ट्राइक स्ट्राइक रेट से 8,662 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 27 शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं।

बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं रोहित 

भारत की कप्तानी करते हुए रोहित ने 2017 में मोहाली में खेले गए मैच में श्रीलंका के विरुद्ध मैच में 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी उस बेमिसाल पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे।

वह बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने थे।

उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग 2011 में (219 बनाम वेस्टइंडीज) ये कारनामा कर चुके थे।

रोहित की कप्तानी में अच्छा रहा है भारत का प्रदर्शन

रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक 45 वनडे खेले हैं, जिसमें से 34 में टीम को जीत मिली है और 10 में हार मिली है। इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है।

रोहित के नेतृत्व में भारत का जीत प्रतिशत 75.55 रहा है।

उन्होंने सबसे पहले 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी की थी। 2018 में रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *