वनडे विश्व कप 2023 में कैसा रहा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सफर? जानिए उनके आंकड़े


वनडे विश्व कप 2023 में कैसा रहा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सफर? जानिए उनके आंकड़े



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Nov 17, 2023

10:57 am

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को मिली शिकस्त (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

वनडे विश्व कप 2023 में बीते गुरुवार (16 नवंबर) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से शिकस्त दी।

एक बार फिर प्रोटियाज टीम इस वैश्विक प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाने से चूक गई।

यह इतिहास में 5वां ऐसा मौका है, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल हारकर बाहर हुई है।

आइए इस संस्करण में तेम्बा बावुमा के नेतृत्व वाली टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

ऐसा रहा सेमीफाइनल मुकाबला 

ईडन गार्डन स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवरों में 212 रन बनाकर सिमट गई।

प्रोटियाज टीम से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर और 215 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।

कंगारूओं के लिए ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका से तबरेज शम्सी और गेराल्ड कोएट्जी ने 2-2 विकेट लिए।

लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा था दक्षिण अफ्रीका 

दक्षिण अफ्रीका ने अपने शुरुआती 2 मैचों में श्रीलंका (102 रन) और ऑस्ट्रेलिया (134 रन से) के खिलाफ जीत दर्ज की। तीसरे मैच में उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद प्रोटियाज टीम ने इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार जीत हासिल की। अच्छी लय में नजर आ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के विरुद्ध हार झेलनी पड़ी।

बावुमा के नेतृत्व में टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

इन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन 

इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए। अपने आखिरी विश्व कप में खेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 10 पारियों में 59.40 की औसत से 594 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 शतक लगाए हैं।

वेन डेर डुसेन ने 10 पारियों में लगभग 50 की औसत से 448 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं।

एडेन मार्करम ने 45.11 की औसत से 406 रन अपने नाम किए।

विश्व कप के नॉकऑउट मैचों में शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बने मिलर 

मिलर वनडे विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। नंबर-6 या उसके निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वनडे विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले में शतक जड़ने वाले भी मिलर पहले बल्लेबाज हैं।

इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट 

युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने 8 मैचों में 19.80 की औसत और 6.40 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए।

मार्को येन्सन ने भी गेंदबाजी में कमाल किया। उन्होंने 9 मैचों में 26.47 की औसत और 6.52 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं।

केशव महाराज ने 10 मैचों में 24.66 की औसत से 15 विकेट लिए। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 5 से कम (4.15) रही है।

कोएत्जी ने बनाया ये रिकॉर्ड 

कोएट्जी विश्व कप संस्करण में 20 विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए।

इस टूर्नामेंट से पहले मोर्ने मोर्कल (2015 में 17 विकेट) और लांस क्लूजनर (1999 में 17 विकेट) ने संयुक्त रूप से विश्व कप संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।

इसी संस्करण में येन्सन (17 विकेट) ने भी मोर्कल और क्लूजनर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

एक बार फिर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा दक्षिण अफ्रीका

इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के पास नया इतिहास लिखने का सुनहरा मौका था, लेकिन टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की चुनौती को पारी करने में नाकाम रही।

अब तक प्रोटियाज टीम विश्व कप नहीं जीत सकी है। इस संस्करण से पहले वह 4 बार (1992, 1999, 2007 और 2015) विश्व कप के सेमीफाइनल के पहुंचे हैं लेकिन फाइनल में कभी नहीं पहुंच सके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *