‘वनतारा’ पहल के लिए अर्जुन कपूर ने अनंत अंबानी की जमकर की तारीफ, बोले- ‘उज्ज्वल भविष्य का एक रास्ता’


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अनंत अंबानी की ‘वनतारा’ (Vantara) पहल की जमकर तारीफ की है. अनंत अंबानी ने जानवरों की बेहतरी के लिए ‘वनतारा’ (Vantara) पहल की शुरुआत की है. उनकी इस पहल की हाल ही करण जौहर ने जमकर तारीफ की थी. अब इसी लिस्ट में अर्जुन कपूर भी शामिल हो गए हैं उन्होंने पोस्ट शेयर कर इस पहल की सराहना की है.

अर्जुन कपूर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड के निदेशक अनंत अंबानी की ‘वनतारा’ पहल के लॉन्च के लिए जमकर तारीफ की हैय इस हफ्ते की शुरुआत में, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने ‘वंतारा’ लॉन्च करने की घोषणा की, जो भारत और विदेशों में घायल, दुर्व्यवहार और घायल जानवरों को बचाने, उनका इलाज करने और देखभाल और करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल शुरू की है.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग: गेस्ट के स्वागत के लिए सजा जामनगर हवाई अड्डा, देखें वायरल वीडियो

पोस्ट शेयर कर अर्जुन ने की तारीफ
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘200 से ज्यादा हाथियों और अनगिनत अन्य जानवरों को बचाए और उन्हें दूसरी जगह बसाने के बाद पशु कल्याण के प्रति वंतारा की प्रतिबद्धता की कोई सीमा नहीं है. उनका समर्पण सभी प्राणियों के लिए एक उज्जवल भविष्य है. इससे ये साफ होता नजर आ रहा है कि ये उज्जवल भविष्या का एक रास्ता है.’

अनुषा दांडेकर ने भी की तारीफ
अर्जुन कपूर ही नहीं उनसे पहले अनुषा दांडेकर ने टार्जन नाम के एक हाथी के बारे में भी बात की, जिसका इलाज ‘वनतारा’ सुविधा में किया गया था. यह एक युवा हाथी टार्जन की कहानी है, जिसका वंतारा सुविधा में इलाज किया गया. उसके मोतियाबिंद सर्जरी की गई थी. अलग-अलग तकनीकों के साथ ने टीम ने टार्जन की देखने की शक्ति को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया, जिसके बाद वह इस खूबसूरत दुनिया को देखने में सक्षम हो पाया.’

बता दें कि तकरीबन 2,100 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ पूरे भारत से लगभग 200 तेंदुओं को बचाया है, जो सड़क दुर्घटनाओं या किसी अन्य कारणों से घायल हुए हैं. तमिलनाडु में अत्यधिक भीड़भाड़ वाली सुविधा से 1,000 से अधिक मगरमच्छों को बचाया गया है. स्लोवाकिया में इच्छामृत्यु के खतरे में पड़े जानवरों को, मेक्सिको में सुविधाओं से गंभीर रूप से परेशान जानवरों को उचित सुविधा देकर बचाया गया है.

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Arjun kapoor


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *