वर्ल्ड एआई इकोनॉमी चलाने को तैयार है भारत, दो साल में 7.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा इसका बाजार
भारत में 4-6 दिसंबर 2023 तक Carnegie India’s eighth Global Technology Summit का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के नीति नियोजन और अनुसंधान प्रभाग व विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी सह मेजबानी की जा रही है। एशियानेट न्यूज इसका मीडिया पार्टनर है।