नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 09:48:34 am
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप 5 चीजें होने वाली हैं, जो क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुई हैं। इससे क्रिकेट का रोमांच डबल हो जाएगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, रोमांच होगा डबल।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं। क्रिकेट के महाकुंभ का बेसब्री से इंतजार कर फैंस को 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेल का रोमांच देखने को मिलेगा। यह पहली बार है जब पूरे वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के हाथों में होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप कुछ ऐसी खास चीजें होने वाली हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुई हैं। इससे फैंस क्रिकेट का डबल मजा उठा सकेंगे।