वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा, सामने आया ये बड़ा कारण


Cricket

oi-Sohit Kumar

|

Updated: Monday, October 30, 2023, 19:19 [IST]

Google Oneindia News


ICC
World
Cup
2023:

आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
पाकिस्तान
की
बढ़ती
मुश्किलों
के
बीच
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
चीफ
सेलेक्टर
इंजमाम-उल-हक
ने
अपने
पद
से
इस्तीफा
देकर
सभी
को
हैरान
कर
दिया
है।
सोमवार
को
पूर्व
कप्तान
ने
टूर्नामेंट
के
बीच
में
मुख्य
चयनकर्ता
के
रूप
में
अपनी
भूमिका
से
इस्तीफा
दे
दिया
है।
इंजमाम-उल-हक
ने
अपना
इस्तीफा
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
प्रमुख
जका
अशरफ
को
भेजा
है।

दरअसल,
सीनियर
पुरुष
टीम
के
विश्व
कप
2023
में
निराशाजनक
प्रदर्शन
के
बाद
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
में
फूट
उजागर
होने
लगी
है।
मौजूदा
टूर्नामेंट
में
पाकिस्तान
की
चार
मैचों
की
हार
के
बाद
इंजमाम
ने
अपना
इस्तीफा
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
प्रमुख
जका
अशरफ
को
भेजा
है।

Inzamam ul Haq

पाकिस्तान
के
पूर्व
क्रिकेटर
इंजमाम
उल
हक
ने
कथित
तौर
पर
इन
आरोपों
के
चलते
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
के
मुख्य
चयनकर्ता
के
पद
से
इस्तीफा
दे
दिया
है
कि
वह
एक
प्रमुख
प्लेयर
मैनेजमेंट
कंपनी
में
शेयरधारक
भी
थे।
उस
भूमिका
के
कारण
हितों
के
टकराव
के
आरोप
लगे
थे।

फिलहाल,
इंजमाम
के
खिलाफ
जांच
की
भी
तैयारी
चल
रही
है।
उन्होंने
बयान
में
कहा-
लोग
बिना
रिसर्च
के
बोलते
हैं।
मुझ
पर
सवाल
उठाए
गए
तो
मैंने
फैसला
किया
कि
बेहतर
होगा
कि
मैं
इस्तीफा
दे
दूं।’
बयान
में
कहा
गया
कि,
‘समिति
अपनी
रिपोर्ट
और
कोई
भी
सिफारिश
शीघ्रता
से
पीसीबी
प्रबंधन
को
सौंपेगी।’

दरअसल,
यह
खबर
पाकिस्तान
क्रिकेट
के
लिए
एक
बड़ा
झटका
है,
जो
पहले
से
ही
उथल-पुथल
के
दौर
से
गुजर
रही
है
और
मौजूदा
क्रिकेट
विश्व
कप
की
तालिका
में
पाकिस्तान
टीम
छठे
स्थान
पर
है,
जिसने
अब
तक
अपने
छह
मैचों
में
से
सिर्फ
दो
में
जीत
हासिल
की
है।

इंजमाम
ने
कहा
कि,
‘लोग
बिना
रिचर्स
के
बोलते
हैं।
मुझ
पर
सवाल
उठाए
गए
इसलिए
मैंने
फैसला
किया
कि
बेहतर
होगा
कि
मैं
इस्तीफा
दे
दूं।’
पाकिस्तान
के
जियो
न्यूज
ने
इंजमाम
के
हवाले
से
कहा
कि,
मैंने
पीसीबी
को
रिचर्स
करने
के
लिए
कहा।
मेरा
प्लेयर-एजेंट
कंपनी
से
कोई
संबंध
नहीं
है।’


क्या
है
विवाद?

विवाद
के
केंद्र
में
याजो
इंटरनेशनल
लिमिटेड
नामक
एक
प्लेयर
मैनेजमेंट
कंपनी
है।
पाकिस्तानी
वेबसाइट
क्रिकेट
पाकिस्तान
के
अनुसार,
‘इंजमाम
याजो
इंटरनेशनल
लिमिटेड
में
शेयरधारक
हैं,
जो
खिलाड़ियों
के
एजेंट
तल्हा
रहमानी
की
स्वामित्व
वाली
कंपनी
है।
रहमानी
पाकिस्तान
के
कुछ
शीर्ष
क्रिकेटरों
का
प्रतिनिधित्व
करते
हैं,
जिनमें
बाबर
आजम,
मोहम्मद
रिजवान
और
शाहीन
शाह
अफरीदी
शामिल
हैं।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच विवादों में घिरा PCB, कप्तान बाबर आजम की वायरल WhatsApp चैट पर मचा बवालये
भी
पढ़ें-
वर्ल्ड
कप
के
बीच
विवादों
में
घिरा
PCB,
कप्तान
बाबर
आजम
की
वायरल
WhatsApp
चैट
पर
मचा
बवाल

भारत
में
पाकिस्तान
क्रिकेट
टीम
के
संकट
में
होने
के
कारण
टीम
की
काफी
आलोचना
हो
रही
है।
इससे
लोगों
ने
इंजमाम
की
भूमिका
पर
भी
सवाल
उठाया
है।
इन
सब
के
बीच
इंजमाम-उल-हक
ने
अपना
इस्तीफा
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
को
भेज
दिया
है।

  • पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब, अरनिया-आरएस पुरा सेक्टरों में फायरिंग का BSF ने किया भारी पलटवार
  • Afghan Refugees: पाकिस्तान और ईरान ने अफगान शरणार्थियों का जीना किया मुहाल
  • World Cup 2023: ‘पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 5 महीने से नहीं मिली है सैलरी’, दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
  • World Cup 2023: लडखडाई बाबर की सेना कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में…, जानें क्या है समीकरण
  • लगातार चौथी हार झेलने वाली पाकिस्तानी टीम पर बोले शोएब अख्तर, कहा- हमारे खिलाड़ियों ने तो…
  • ‘जय श्री हनुमान’, पाकिस्तान की हार पर केशव महाराज ने कही ऐसी बात, लोग उनके हिंदू होने पर क्यों करने लगे चर्चा
  • चकनाचूर हो गया पाकिस्तान के सिर का ताज, पाकिस्तानी एयरलाइंस के पास ईंधन खत्म, सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द
  • Pak vs SA: 270 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की टीम, बाबर-शकील ने जड़ा अर्धशतक
  • Pak vs SA: आपस में भिड़े साउथ अफ्रीका-पाकिस्तानी खिलाड़ी, लाइव मैच में शर्मनाक हरकत, अंपायर ने आकर….
  • Aaj Ke Match Ka Toss Kaun Jeeta: आज के मैच का टॉस कौन जीता- पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका
  • Pakistan: मरते दम तक इमरान खान का जेल में रहना तय! इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दिया रुलाने वाला झटका
  • Pak vs SA: मैच से पहले ही पाकिस्तानी मीडिया का रोना शुरू, साउथ अफ्रीका से मान ली हार

English summary

Inzamam ul Haq resigns from role of Pakistan chief selector amid world cup 2023


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *