वर्ल्ड कप के बीच श्रीलंका के खिलाड़ी को मिली बड़ी राहत, बोर्ड ने बैन हटाया


श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket Board) की स्वतंत्र जांच समिति ने धनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) पर नवंबर 2022 में लगाया गया प्रतिबंध पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है, न्यू साउथ वेल्स की जिला अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है

Danushka Gunathilaka
(Photo-Twitter)

कोलंबो. क्रिकेट श्रीलंका (Srilanka Cricket Board) ने मंगलवार को धनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) पर ऑस्ट्रेलिया में यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है, जिससे राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी का रास्ता खुल गया है. नवंबर 2022 में गुणतिलका पर आस्ट्रेलिया में एक महिला ने कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे, वह उस समय टी20 विश्व कप टीम के सदस्य के तौर पर आस्ट्रेलिया में थे.

ट्रायल के बाद गुणतिलका निर्दोष पाए गए

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket Board) की स्वतंत्र जांच समिति ने धनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) पर नवंबर 2022 में लगाया गया प्रतिबंध पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है, न्यू साउथ वेल्स की जिला अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है और वह तीन अक्टूबर को श्रीलंका लौट आये हैं. इसमें कहा गया कि अब वह राष्ट्रीय टीम के लिये खेल सकते हैं. उन्हें चार दिन तक चले ट्रायल के बाद निर्दोष करार दिया गया और सारे आरोपों से बरी कर दिया गया. धनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) पर रेप के आरोप झूठे निकले, ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स कोर्ट ने श्रीलंकाई क्रिकेटर को पिछले महीने बेगुनाह करार दिया है.

You may like to read

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने खोला जीत का खाता, लखनऊ में श्रीलंका को 5 विकेट से दी शिकस्त

कैसा है धनुष्का गुणतिलका का इंटरनेशनल करियर ?

धनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं. धनुष्का गुणतिलका ने 8 टेस्ट मैचों में 299 रन बनाए हैं, वहीं 47 वनडे मैचों में 35.58 की औसत और 86.82 की स्ट्राइक रेट से उनके नाम 1601 रन हैं. वनडे में उन्होंने दो शतक 11 अर्धशतक लगाया है. वहीं 46 टी-20 मैच में उन्होंने 741 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट में एक, वनडे में आठ और टी-20 में छह विकेट लिए हैं. 32 साल के गुणतिलका ने वनडे में 2015 और टी-20 में 2016 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



Published Date: October 17, 2023 3:23 PM IST

Updated Date: October 17, 2023 3:26 PM IST

–>



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *