नई दिल्ली: आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने यह फैसला एसएलसी प्रशासन में व्यापक सरकारी हस्तक्षेप की वजह से लिया है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वहां की सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट को भंग कर दिया था। भारत में हो रहे टूर्नामेंट में श्रीलंका को 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत मिली। इस दौरान उसे भारत के खिलाफ 302 रनों से हार झेलनी पड़ी। भारत के मैच के बाद ही बोर्ड को भंग किया गया था।
आईसीसी ने क्या कहा?
आईसीसी ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा- आईसीसी बोर्ड की आज बैठक हुई और यह निर्णय लिया गया कि श्रीलंका क्रिकेट विशेष रूप से एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। इसके मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि श्रीलंका में क्रिकेट के शासन, विनियमन और प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप न हो।
आईसीसी ने अपने बयान में यह भी कहा कि निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी।”
ऑनलाइन हुई बोर्ड की बैठक
ICC बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की स्थिति को लेकर शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक की। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी बोर्ड एसएलसी के भीतर सभी क्षेत्रों, प्रशासन से लेकर वित्त और यहां तक कि राष्ट्रीय टीम से संबंधित मामलों में श्रीलंकाई सरकार के हस्तक्षेप से चिंतित था। आईसीसी बोर्ड ने माना कि सरकारी हस्तक्षेप आईसीसी संविधान में निर्धारित शर्तों के खिलाफ था।