5 सितंबर 2023
क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान मंगलवार को हो गया है.
5 अक्तूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है.
15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे और हार्दिक पांड्या उप-कप्तान होंगे.
टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव होंगे.
संजू सैमसन और तिलक वर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है.
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर श्रीलंका पहुंचे. वहां उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैठक में इन नामों को अपनी मंज़ूरी दी.
टीम में केएल राहुल को जगह
क्रिकेट वर्ल्डकप टीम में केएल राहुल को जगह दी गई है. ऐसा कहा जा रहा था कि केएल राहुल को शायद टीम में जगह ना मिले.
केएल राहुल फिलहाल एशिया कप में खेलने के लिए श्रीलंका जाने की तैयारी कर रहे हैं.
चार सितंबर को बेंगलुरू में केएल राहुल का फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिसमें पास होने के बाद राहुल अब एशिया कप के होने वाले मैचों में खेल सकेंगे.
वर्ल्ड कप पाँच अक्तूबर को शुरू होगा और फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.
46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं.
विश्व कप के लिए जो 10 शहर चुने गए हैं, वे हैं- हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता.
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी.
ये विश्व कप राउंड रॉबिन फ़ॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा. सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेंगी.
फिर शीर्ष चार टीमें नॉक आउट स्टेज़ और सेमी फ़ाइनल्स के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी.
प्रमुख मुक़ाबले
13 अक्तूबर- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका- लखनऊ
15 अक्तूबर- भारत और पाकिस्तान- अहमदाबाद
20 अक्तूबर- पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरू
21 अक्तूब- इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका- मुंबई
22 अक्तूबर- भारत और न्यूज़ीलैंड- धर्मशाला
29 अक्तूबर- भारत और इंग्लैंड-लखनऊ
04 नवंबर- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड- अहमदाबाद
12 नवंबर- पाकिस्तान और इंग्लैंड- कोलकाता
पहला सेमी फ़ाइनल- 15 नवंबर- मुंबई
दूसरा सेमी फ़ाइनल- 16 नवंबर- कोलकाता
फ़ाइनल- 19 नवंबर- अहमदाबाद