वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, घायल केएल राहुल को मौका…


नई दिल्ली, 5 सितंबर : बीसीसीआई (BCCI) ने 5 अक्तूबर से शुरू होने वाले विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता (world cup cricket tournament) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर व कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका (Sri Lanka) के कैंडी स्थित अर्ल्स रिजेंसी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान टीम का ऐलान किया।

एक हैरानी वाले फैसले में केएल राहुल को आश्चर्यजनक रूप से फिट घोषित कर टीम में शामिल किया गया है। एनसीए की रिपोर्ट के बाद राहुल को टीम में स्थान मिला है। इसके अलावा ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव भी टीम में अपना स्थान बचाने में सफल रहे।  वहीं, संजू सैमसन को फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

—-

Demo




Demo

संजू सैमसन के साथ लगातार अनदेखी के चलते कई लोग बीसीसीआई (BCCI) के चयन पर सवाल भी उठा रहे हैं। टीम के बल्लेबाजों में प्रमुख रूप से रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर को जगह मिली है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शम्मी व मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी के आक्रमण को संभालेंगे।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

वहीं, शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिली है। वह, तेज गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी को भी मजबूत करते हैं। वहीं, स्पिन अटैक का जिम्मा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल व रविंद्र जड़ेजा संभालेंगे। यजुर्वेंद चहल व आर अश्विन को टीम में जगह नहीं मिली है। भारत अपने विश्व कप (world Cup) अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को चेन्नई (Chennai) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ करेगा।

भारत का 15 सदस्यीय दल…
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ईशान किशन (सुरक्षित विकेट कीपर), हार्दिक पाण्डया (उप कप्तान), सूर्य कुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शम्मी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *