वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 मैच में ऑनलाईन सट्टा लगाने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार


05 accused arrested for online betting on World Cup Cricket 2023 match

कोरबा। पुलिस ने वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 मैच में ऑनलाईन सट्टा लगाने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 नग मोबाईल जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम कोरबा द्वारा दिनांक 27/10/2023 टीपी नगर कोरबा में पंचम चॉल के पास कुछ लोग एकत्र होकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दिनांक 27.10.2023 के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपये पैसों का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेले जाने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन में क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टा लगाते पाये गए कुल 05 आरोपियों को पकड़ा गया है। जिनके द्वारा गूगल कोम एप में CRICBET99.COM, CORBET 247, CO EXCHANGE9 एवं SILVER EXCH.COM वेबसाईट में आईडी बनाकर रुपये पैसों का दांव लगाकर लगातार काफी दिनों से सट्टा खेलना तथा दिनांक 27.10.2023 के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलना पाये जाने पर आरोपीगण के कब्जे से कुल 10 नग कीमती मोबाईल फोन जप्त कर धारा 07 जुआ अधिनियम के तहत अपराध कायम कर आज दिनांक 28.10.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपियों के नाम
01. अमान अली पिता स्व० मुख्ताख अली उम्र 26 साल सा० रानी रोड मस्जिद के सामने पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०)
02. वैभव अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल उम्र 32 साल सा० सीतामणी विकास महतो के घर के पास कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ0ग0)
03. अमन रजा पिता महबूब खॉन उम्र 23 साल सा० पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद के पिछे कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०)
04. आयुष अग्रवाल पिता कृष्ण कुमार उम्र 24 साल सा० झुनझुन बिल्डींग दर्री रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ०ग०)
05. नितिन केशवानी पिता दिलीप केशवानी उम्र 33 साल सा० 21 /499 एम.एम. कॉलेज के सामने रायपुर थाना सिविल लाईन जिला रायपुर (छ0ग0)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *