वर्ल्ड कप खेलने भारत आ रहा खूंखार बैटर, इंटरनेशनल क्रिकेट में ठोक चुका है 9 सेंचुरी, मुश्किलों में है टीम


हाइलाइट्स

इस बैटर के आने से ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर होगा मजबूत
ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे विश्व कप में एक अदद जीत को तरस रही

नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में खराब दौरे से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से गुड न्यूज आई है. टीम का खूंखार बैटर चोट से उबरकर वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत आने की तैयारी कर रहा है. इस बल्लेबाज के गुरुवार तक भारत आने की संभावना है. वर्ल्ड कप से पहले ट्रेविस हेड (Travis Head) साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान अपना हाथ चोटिल करा बैठे थे लेकिन अब वह चोट से उबर चुके हैं. हेड नेट्स पर लौट आए हैं और भारत में जारी 13वें विश्व कप में अपनी टीम में लौटने को बेताब हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट में 6, वनडे में 3) में 9 शतक जड़ चुके ट्रेविस हेड ने लेफ्ट हैंड में फ्रैक्चर से उबरने के बाद रविवार को नेट पर प्रैक्टिस की. हेड के नेट्स पर लौटने से मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज के भारत में खेले जा रहे वनडे विश्वकप के लिए टीम में जल्दी शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है. लेफ्ट हैंड बैटर हेड ने बीते शुक्रवार को हाथ से सुरक्षात्मक पट्टी हटा दी थी.

‘हमारे लिए अब हरेक मैच फाइनल की तरह…’ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कंगारुओं को क्या करना होगा? ये है समीकरण

किसे मिलेगी पहली जीत और कौन लगाएगा हार की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया- श्रीलंका में टक्कर, आंकड़ों में कौन किसपर हावी

नीदरदलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में कर सकते हैं वापसी
ट्रेविस हेड ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू ’ से कहा, ‘मैं अच्छी तरह से उबर रहा हूं. यह मेरी उम्मीद से बेहतर है. हमने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया था क्योंकि उसमें उबरने में 10 सप्ताह का समय लगता. हमें बताया गया कि ‘स्प्लिंट’ के साथ उबरने में कम से कम छह सप्ताह लगेंगे. हमारी योजना के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ मैच मेरे चोटिल होने के लगभग छह सप्ताह के बाद है. आगे अगर सबकुछ ठीक रहा तो मैंने अपने लिए वही तारीख तय की है. ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ट्रेविस हेड का इंटरनेशनल करियर
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक 42 टेस्ट, 58 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 45 से ज्यादा की औसत से कुल 2904 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 41 से ज्यादा की औसत से 2064 रन जुटाए हैं. टी20 में हेड के नाम 460 रन दर्ज हैं.

Tags: Australia, ODI World Cup, Travis Head


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *