
इमेज स्रोत, Getty Images
4 घंटे पहले
कोलकाता में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका को एक रोमांचक मुक़ाबले में तीन विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
रविवार को अहमदाबाद में फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत भिड़ेंगे.
भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 10 मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को दस में से आठ में जीत मिली है.
ग्रुप मैच में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. कहा जा रहा है कि अगर फ़ाइनल में भारत के सामने साउथ अफ़्रीका होता तो उसके लिए ज़्यादा आसान होता.
कई लोग 2003 के वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला याद कर रहे हैं, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी.
हालांकि 2003 और 2023 की टीम इंडिया में बहुत फ़र्क़ है और इस टीम की तुलना 20 साल पहले के फ़ाइनल मुक़ाबले से नहीं की जा सकती.
वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया भारी पड़ेगा या भारत इसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. इस कहानी में पढ़िए कि पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञों का इस फ़ाइनल मुक़ाबले पर क्या कह रहे हैं?

जानकार ये मान कर चल रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया मज़बूत टीम रही है लेकिन भारत भी इस बार बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं. ऐसे में दोनों के बीच मुक़ाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है.
क्रिकेट पर आधारित पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स के कार्यक्रम द पवेलियवन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के बारे में मेरे मुँह से जल्दी में निकल गया था.
दरसअल गुरुवार को शोएब मलिक ने कहा था कि वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया जीतेगा.
शोएब मलिक कहते हैं, “ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जब दबाव पड़ता है तो वो उसे जिस तरह से संभालती है वैसा कोई और नहीं करता. रही बात भारत की तो सारी चीज़ें उसके पक्ष में हैं. बस ये हो सकता है कि वो उनके लिए बुरा दिन न हो.”
“इस बार के वर्ल्ड कप में भारत का खेल बेहतरीन रहा है, वो लगातार जीत हासिल करता रहा है. ऐसे में भारत से कई उम्मीदें हैं.”
इसी कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि भारत की जीत की संभावना अधिक है क्योंकि उसके लिए ये उसका होमग्राउंड है. वसीम कहते हैं, “हम केवल राई का पहाड़ बना रहे हैं.”

इमेज स्रोत, Gareth Copley/Getty Images
वसीम अकरम ने कहा, “अच्छा यही होता कि फ़ाइनल के मुक़ाबले में भारत के सामने दक्षिण अफ़्रीका होता, उसके लिए खेल आसान होता लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.”
वो कहते हैं, “ऑस्ट्रेलिया टफ टीम है और मैदान में जूझती है, दोनों टीम प्रेशर को अच्छे से हैंडल करती हैं, मज़बूत हैं. भारत की टीम अपने बेहतरीन फॉर्म में है.”
“लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ एक मसला ये है कि अगर ऊपर के दो खिलाड़ी अगर जल्दी पविलियन लौट गए तो पूरी टीम के लड़खड़ाने का ख़तरा पैदा हो जाता है. लेकिन इसमें भारत मज़बूत.”
सेमीफ़ाइनल के मुक़ाबले में अकेले 7 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी के बारे में वसीम अकरम ने कहा “वो सवालों पर सवाल करते हैं, नई बातें सीखते रहते हैं और आज जो कुछ बने हैं वो उनकी अपनी मेहनत का नतीजा है.”
इसी कार्यक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोईन ख़ान ने कहा कि “भारत के पास पाँच गेंदबाज़ हैं लेकिन अगर इनमें से कोई एक घायल हो गया तो क्या भारत के लिए स्थिति बिगड़ सकती है.”
उन्होंने कहा, “ऐसा हो सकता है. इसके बाद आपके पास ऑप्शन नहीं है, लेकिन भारत के पास अच्छे गेंदबाज़ हैं और उनके खेल पर ध्यान देना चाहिए.”

इमेज स्रोत, Darrian Traynor-ICC/ICC via Getty Images
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल-हक़ ने कहा कि “भारत के पास पांच इम्पैक्ट प्लेयर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास ये कमी है.”
वहीं एआरवाई टीवी के एक कार्यक्रम में क्रिकेटर इमाद वसीम ने रोहित शर्मा को लेकर उम्मीद जताई और कहा कि वो आज के वक़्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं.
उनसे एक सवाल किया गया कि फ़ाइनल में जीतने के बाद क्या रोहित शर्मा को रिटायर हो जाना चाहिए इसके उत्तर में उन्होंने कहा, “न उन्हें रिटायरमेन्ट देना चाहिए और न ही उन्हें ऐसा कुछ करना चाहिए.”

कौन कितनी बार फ़ाइनल में पहुंचा, कितनी बार जीता
अब तक वर्ल्ड कप के 13 टूर्नामेंट आयोजित हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पाँच टूर्नामेंट में जीत हासिल की है (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) और दो बार वो फ़ाइनल में हारा है (1975, 1996).
भारत ने अब तक दो बार फ़ाइनल जीता है (1983, 2011) और एक बार फ़ाइनल में उसे हार मिली है (2003).
वेस्ट इंडीज़ ने अब तक दो बार जीत हासिल की है (1975, 1979) और एक बार फ़ाइनल में उसे हार मिली है (1983). इस साल के वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज़ की टीम ने हिस्सा नहीं लिया. वेस्ट इंडीज़ इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया था.
इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान ने एक एक बार वर्ल्ड कप जीता है. इंग्लैंड ने 2019 में, श्रीलंका ने 1996 में, पाकिस्तान ने 1992 में वर्ल्ड कप जीता था.
वहीं इंग्लैंड तीन बार (1979, 1987, 1992), श्रीलंका दो बार (2007, 2011) और पाकिस्तान एक बार (1999) वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में हार चुके हैं.
न्यूज़ीलैंड, दो बार (2015, 2019) वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा है और दोनों बार ही उसे हार मिली है.
दक्षिण अफ़्रीका अब तक कभी भी वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह नहीं बना पाया है.