सैमसंग ने अपने वॉयस-असिस्टेंट Bixby में क्रिकेट स्कोर के अपडेट का फीचर जोड़ा है। नए अपडेट के साथ भारतीय यूजर्स Bixby के जरिए क्रिकेट मैच की स्कोर, प्वाइंट टेबल और अपकमिंग मैच का शेड्यूल देख सकते हैं। Bixby एक इंटेलिजेंट वॉयस असिस्टेंट है जो सैमसंग डिवाइसेज पर काम करता है। इसके माध्यम से यूजर्स टेलिविजन और स्मार्टफोन के जरिए क्रिकेट मैच के स्कोर पूछ सकते हैं। Bixby के लिए नए फीचर्स को इंस्टॉल या डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।