वर्ल्ड कप फिनाले से पहले सलमान ने घर में लगाए छक्के-चौके, स्टैन- अलीजेह का जलवा


‘बिग बॉस सीजन 17’ के बीते एपिसोड में सलमान खान ने अपना गुस्सा जाहिर किया। जिस तरह से घरवाले शो और होस्ट पर इल्जाम लगाते रहते हैं। उस बात से आहत एक्टर ने कुछ कंटेस्टेंट्स से थेरेपी रूम में बुलाकर बात की। उन्हें सलाह दी कि वह कैसा कर रहे हैं और आगे कैसा करना चाहिए। इसमें पहले अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय और फिर मन्नारा चोपड़ा को मुनव्वर फारूकी के साथ बुलाते हैं। यहां उनकी पाठशाला लगती है और मार्गदर्शन किया जाता है। हालांकि अंदर जो बातें हुई होती हैं, उन्हें बाहर आकर नहीं बताया जाता। ऐसे में बाकी घरवाले सोच-विचार में रहते हैं कि उनको बुलाया जाएगा या नहीं।

अब ‘बिग बॉस 17’ के नए प्रोमो में कुछ नए मेहमान आएंगे।बीते एपिसोड में जहां ‘खिचड़ी 2’ की कास्ट नजर आई थी। वहीं, शनिवार को आने वाले वीकेंड का वार में होस्ट घर के अंदर जाकर मस्ती-मजाक करते नजर आएंगे। वहीं, शो में एक्टर की भांजी अलीजेह अपनी फिल्म ‘फर्रे’ की स्टार कास्ट के साथ एमसी स्टैन दिखाई देंगे। एमसी जिन्होंने सीजन 16 अपने नाम किया था, उनको ‘फर्रे’ में रैप सॉन्ग गाने का मौका मिला है।

अलीजेह एंड टीम संग सलमान की मस्ती

शो में एमसी स्टैन उसी गाने से स्क्रीन पर नजर आते हैं। जब वह एक मुखड़ा गाकर सुना लेते हैं, तब स्टारकास्ट स्टेज पर आती है। इस दौरान सलमान खान उनकी तरह नकल करते हैं और शो में स्वागत करते हैं, जिसको देख वहां मौजूद एक्टर्स की हंसी छूट जाती है। फिर ये सभी घरवालों से बात करते हैं। अलीजेह, मन्नारा से पूछती हैं कि आपको हम सबकी वाइब कैसी लगती, जिस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं- आपकी वाइब तो कूल ही लगती है।

सलमान खान ने खोली अंकिता लोखंडे की आंखे, बोले- विक्की अपना गेम खेल रहा है

सलमान और घरवालों ने मारे छक्के

वहीं, एमसी स्टैन ने मुनव्वर से बात की। उनसे हालचाल पूछते हैं कि क्या चल रहा है। कैसा है सब तो कंटेस्टेंट बताते हैं कि सब अलग ही चल रहा है। तब एमसी उन्हें फीडबैक के तौर पर बताते हैं कि वह अच्छा खेल रहे हैं। ऐसे ही करते रहें। उसके बाद सलमान खान शो के अंदर जाते हैं। वहां, वह घरवालों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। विक्की जैन और समर्थ जुरैल के बाद सलमान भी दो छक्के जड़ देते हैं। कहते हैं क्रिकेट का फीवर बाहरी दुनिया में देखने को मिल रहा है तो घर के अंदर भी वही माहौल होना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *