वर्ल्ड कप में सिर्फ खिलाड़ियों और टीमों पर ही पैसों की बरसात नहीं हुई. बल्कि कंपनियों को भी काफी फायदा हुआ. कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिनके शेयरों में वर्ल्ड कप शुरू होने से लेकर खत्म होने तक डेढ़ फीसदी से लेकर 17 फीसदी तक उछला. जिसकी वजह से कंपनियों के मार्केट कैप में 650 करोड़ रुपए से लेकर 15 हजार करोड़ रुपए तक का इजाफा देखने को मिला. इन कंपनियों लीकर स्टॉक से लेकर एविएशन और फूड डिलिवरी स्टॉक भी शामिल हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कौन—कौन से स्टॉक हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप का फायदा उठाते हुए खुद को मालामाल किया ही साथ में निवेशकों की भी भरपूर कमाई कराई है.
जोमाटो में सबसे ज्यादा उछाल
फूड डिलिवरी कंपनी के शेयरों में वर्ल्ड के दौरान काफी तेजी देखने को मिली है. रिकॉर्ड आॅर्डर्स की वजह से कंपनी का शेयर लगातार ट्रेंड में रहा. 4 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 100.75 रुपए था और कंपनी का मार्केट कैप 87,762.47 करोड़ रुपए था. वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कंपनी का शेयर 20 नवंबर को 118.10 रुपए पर आ गया. कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 1,02,875.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में इस दौरान 17.22 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. जबकि कंपनी के मार्केट कैप में 15,113.44 करोड़ रुपए की वृद्धि देखने को मिली. वैसे कंपनी का शेयर 7 नवंबर को 126.10 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर भी पहुंच गया.
इंडिगो के शेयर में भी इजाफा
एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. अलग—अलग शहरों में मैच और जिस शहर में इंडिया का मुकाबला हुआ उस दौरान वहां की टिकट इजाफा होने की वजह से एयरलाइन कंपनी के शेयर में भी तेजी आई. 4 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2,383.80 रुपए और मार्केट कैप 92,001.60 करोड़ रुपए था. फाइनल के बाद 20 नवंबर को कंपनी का शेयर 2,630.50 रुपए पर आ गया और मार्केट कैच एक लाख करोड़ रुपए यानी 1,01,522.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी के शेयर में 10.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली और कंपनी के मार्केट कैप में 9,521.26 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला.
यूनाइटिड स्पिरिट्स के शेयर में बढ़ोतरी
लीकर कंपनी यूनाइटिड स्पिरिट्स के शेयर में भी इजाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 7.50 फीसदी की तेजी देखसने को मिली है और कंपनी के मार्केट कैप में 5,375.13 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. 4 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 985.75 रुपए और मार्केट कैप 71,698.60 करोड़ रुपए पर था. फाइनल मुकाबले के बाद जब बाजार खुला तो कंपनी का शेयर 1,059.65 रुपए पर आ चुका था और मार्केट कैप 77,073.73 करोड़ रुपए पहुंच गया था.
रेडिको खेतान में 20 फीसदी की तेजी
एक दूसरा लीकर स्टॉक रेडिको खेतान भी वर्ल्ड कप के दौरान काफी उछला. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार रेडिको खेतान का शेयर 4 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 1,193.25 रुपए और मार्केट कैप 15,954.66 करोड़ रुपए था. फाइनल मुकाबले के बाद कंपनी का शेयर यानी 20 नवंबर को शेयर 1,433.40 रुपए पर आ गया और कंपनी का मार्केट कैप 19,165.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में 20.12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और कंपनी के मार्केट कैप में 3,210.99 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली.
इंडियन होटल्स के शेयर में बढ़ोतरी
वर्ल्ड कप के दौरान होटल्स के किराए में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. फिर चाहे वो इंडिया पाकिस्तान हो, या फिर सेमीफाइनल मुकाबला और उसके बाद अहमदाबाद में खेला फाइनल मैच. इन शहरों के होटल्स के किराए में कई गुना इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. 4 अक्टूबर को इंडियन होटल्स का शेयर 406.85 रुपए और मार्केट कैप 57,788.98 करोड़ रुपए था. 20 नवंबर को कंपनी का शेयर 419.55 रुपए और मार्केट कैप 59,592.89 करोड़ रुपए पर आ गया. इसकेा मतलब है कि कंपनी के शेयर में इस दौरान 3.12 फीसदी का इजाफा आया. मार्केट कैप में 1,803.91 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली.