नई दिल्ली 30 अक्टूबर 2023|भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल आ गया है. इस भूचाल के चलते पहला विकट गिर गया है और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा ऐसे समय दिया है जब बाबर आजम की कथित चैट भी लीक हुई है. इस लीक मामले में कुछ पूर्व क्रिकेटर पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को कसूरवार ठहरा रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो खराब प्रदर्शन के लिए बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं|
zamam Ul Haq ने PCB के चीफ सेलेक्टर की पद से दिया इस्तीफा
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने चीफ सेलेक्टर की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद अगस्त के महीने ही चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। यह दूसरी बार था जब उन्हें पीसीबी के चीफ सेलेक्टर की पोस्ट संभालने की जिम्मेदारी दी थी। इससे पहले इंजमाम ने 2016-2019 के दौरान पीसीबी के चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था।
World Cup 2023 में पाकिस्तान की हालत खराब
पाकिस्तान की टीम का इस विश्व कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पाकिस्तान की टीम ने 6 मैचों में से अब तक 4 मैचों में हार का सामना किया, जबकि 2 मैचों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान की टीम इस वक्त 4 अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ ने हितों के संभावित टकराव की चिंताओं के बीच खिलाड़ियों के एजेंट की कंपनी के साथ इंजमाम की कथित संलिप्तता की जांच शुरू करने का संकेत दिए थे